KKR vs LSG and PBKS vs CSK Match Results : आईपीएल 2025 में मंगलवार को डबल हेडर मुकाबलों का दिन था और इस दिन कुल मिलाकर दो मैच खेले गए। पहला मैच लखनऊ सुपर जायंट्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच खेला गया। जबकि दिन का दूसरा मुकाबला पंजाब किंग्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच हुआ।
निकोलस पूरन की तूफानी पारी के दम पर LSG ने KKR को हराया
कोलकाता नाइट राइडर्स को अपने होम ग्राउंड में खेले गए मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा। लखनऊ सुपर जायंट्स ने केकेआर को रोमांचक तरीके से 4 रन से हरा दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए लखनऊ सुपर जायंट्स ने निर्धारित 20 ओवर्स में 3 विकेट के नुकसान पर 238 रन बनाए। जवाब में केकेआर ने भी जबरदस्त मुकाबला किया लेकिन 234 रन ही बना सके। लखनऊ के लिए मिचेल मार्श ने मात्र 48 गेंद पर 6 चौके और 5 छक्के की मदद से 81 रन बनाए। निकोलस पूरन ने 36 गेंद पर 7 चौके और 8 छक्के की मदद से नाबाद 87 रनों की धुआंधार पारी खेली। केकेआर के लिए कप्तान अजिंक्य रहाणे ने 35 गेंद पर 8 चौके और 2 छक्के की मदद से 61 रनों की शानदार पारी खेली। उनके अलावा वेंकटेश अय्यर ने भी 29 गेंद पर 6 चौके और 1 छक्के की मदद से 45 रन बनाए लेकिन टीम को जीत नहीं दिला सके।
प्रियांश आर्या ने जड़ा तूफानी शतक, CSK को मिली हार
दूसरे मुकाबले की अगर बात करें तो पंजाब किंग्स ने चेन्नई सुपर किंग्स को 18 रन से हरा दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए पंजाब किंग्स ने निर्धारित 20 ओवर्स में 219 रन बनाए और जवाब में सीएसके की टीम 201 रन ही बना सकी। इस तरह सीएसके को लगातार चौथी हार का सामना करना पड़ा। पंजाब के लिए इस मैच में प्रियांश आर्या ने काफी तूफानी बल्लेबाजी की। आर्या ने मात्र 39 गेंद पर ही शतक जड़ दिया। उन्होंने 42 गेंद पर 7 चौके और 9 छक्के की मदद से 102 रनों की तूफानी पारी खेली। वो आईपीएल में दूसरे सबसे तेज शतक लगाने वाले भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं। चेन्नई के लिए शिवम दुबे ने मात्र 27 गेंद पर 3 चौके और 2 छक्के की मदद से 42 रनों की पारी खेली लेकिन टीम को जीत नहीं दिला पाए।