LSG vs PBKS Match Result: विश्व की सबसे बड़ी और कामयाब टी20 लीग आईपीएल के 18वें सीजन का रोमांच जारी है। कल टूर्नामेंट का 13वां मुकाबला लखनऊ सुपर जायंट्स और पंजाब किंग्स के बीच खेला गया। लखनऊ के एकाना स्टेडियम में हुए इस मुकाबले में पंजाब किंग्स के खिलाड़ियों की ओर दमदार प्रदर्शन देखने को मिला। श्रेयस अय्यर की टीम ने शानदार ऑलराउंड प्रदर्शन का जबरदस्त नमूना पेश किया और लगातार दूसरी जीत हासिल की।
मैच की शुरुआत में अय्यर टॉस जीतने में कामयाब रहे और उन्होंने पंत की टीम को पहले बल्लेबाजी करने का न्योता दिया। पंजाब के कप्तान का ये फैसला पूरी तरह से सही साबित हुआ। LSG की टीम पहले बल्लेबाजी करने के बाद पूरे ओवर खेलकर 7 विकेट के नुकसान पर 171 रन बना पाई। टीम की ओर से सबसे ज्यादा रन निकोलस पूरन ने बनाए। उन्होंने 30 गेंदों का सामना किया और 5 चौकों और 2 छक्कों की मदद से 44 रन बनाए। उनके अलावा युवा बल्लेबाज आयुष बदोनी ने 41 रन का योगदान दिया। वहीं, पंजाब किंग्स के लिए अर्शदीप सिंह सबसे सफल गेंदबाज रहे। उन्होंने अपने 4 ओवर के स्पेल में 43 रन देकर 3 विकेट चटकाए।
प्रभसिमरन सिंह और श्रेयस अय्यर ने LSG के गेंदबाजों को जमकर धोया
इसके जवाब में पंजाब किंग्स के बल्लेबाजों के लाजवाब प्रदर्शन किया। भले ही टीम ने प्रियांश आर्य के रूप में अपना पहला विकेट जल्दी खो दिया था, लेकिन इसके बाद प्रभसिमरन सिंह और श्रेयस अय्यर ने लखनऊ के गेंदबाजों की जमकर खबर ली। दोनों ने तूफानी अंदाज में बल्लेबाजी की और दूसरे विकेट के लिए 84 रन की महत्वपूर्ण साझेदारी हुई। यहीं से पंजाब की जीत लगभग तय हो गई थी।
प्रभसिमरन 34 गेंदों पर 69 रन बनाकर आउट हुए। इस दौरान उनके बल्ले से 9 चौके और 3 छक्के आए। वहीं, अय्यर 30 गेंदों पर 52 रन बनाकर नाबाद रहे। इन दोनों के अलावा नेहाल वढेरा ने भी एलएसजी के गेंदबाजों की धुनाई करने का मौका नहीं छोड़ा। उन्होंने 25 गेंदों पर नाबाद 43 रन बनाए। इस दौरान उनके बल्ले से 3 चौके और 4 गगनचुंबी छक्के निकले। इस तरह पंजाब ने आसानी से इस मैच को 17वें ओवर में ही 8 विकेट से जीत लिया।