MI vs KKR Match Result: आईपीएल 2025 के कारवां तेजी से आगे की ओर बढ़ रहा है और अब सभी टीमें प्लेऑफ में अपनी जगह पक्की करने के लिए पूरा जोर लगा रही हैं। सोमवार को टूर्नामेंट के 12वां मैच खेले गया, जिसमें मुंबई इंडियंस की टक्कर पिछले सीजन की विजेता कोलकाता नाइट राइडर्स से हुई। तमाम क्रिकेट फैंस को उम्मीद थी कि इन दोनों टीमों के बीच धमाकेदार मुकाबला खेला जाएगा, लेकिन ऐसा हुआ नहीं। दरअसल, हार्दिक पांड्या की अगुवाई वाली मुंबई इंडियंस ने आसानी से इस मैच को जीतने में कामयाबी हासिल की।
अश्वनी कुमार ने की जबरदस्त गेंदबाजी
मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में हुए इस मैच में मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पांड्या ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया। टॉस हारकर पहले खेलते हुए केकेआर की पूरी टीम 16.2 ओवरों में 116 रन पर ऑलआउट हो गई, जो इस सीजन का अब तक का सबसे छोटा टोटल रहा। कोलकाता के लिए सबसे अधिक रन अंगकृष रघुवंशी (26) ने बनाए। उनके अलावा टीम के सिर्फ चार और बल्लेबाज ही दहाई का आंकड़ा पार करने में सफल हो पाए।
मुंबई इंडियंस की तरफ से अश्वनी कुमार ने खतरनाक गेंदबाजी की। उन्होंने अपने 3 ओवर के स्पेल सिर्फ 24 रन देकर 4 प्रमुख बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया। उनके अलावा ट्रेंट बोल्ट ने भी अपनी गेंदबाजी से कहर बरपाया और तीन विकेट झटकने में कामयाब रहे।
मुंबई इंडियंस ने आसानी से हासिल किया टारगेट
117 रन के टारगेट को हासिल करने में मुंबई इंडियंस को बिल्कुल भी परेशानी नहीं हुई। हालांकि, फैंस रोहित शर्मा के लगातार तीसरे मैच में फ्लॉप शो को देखकर थोड़े निराश जरूर हुए। एमआई ने इस टारगेट को 12.5 ओवरों में सिर्फ 2 विकेट खोकर हासिल कर लिया। मुंबई इंडियंस एक लिए सबसे अधिक रन रेयान रिकेल्टन के बल्ले से आए, जो पहले दोनों मैचों में रन बनाने के लिए संघर्ष करते नजर आए थे।
उन्होंने 41 गेंदों का सामना किया और 4 चौकों और 5 गगनचुंबी छक्कों की मदद से नाबाद 62 रन बनाए। उनको अलावा सूर्यकुमार यादव ने 9 गेंदों पर 27* रन की तेजतर्रार पारी खेली। इन पारियों की मदद से मुंबई ने 8 विकेट से मैच अपने नाम किया और सीजन में जीत का खाता खोला।