RR vs KKR Match Result: IPL 2025 में कल कोलकाता नाइट राइडर्स की भिड़ंत राजस्थान रॉयल्स के साथ हुई। गुवाहटी में हुए इस मैच में केकेआर की टीम की ओर से शानदार ऑलराउंड प्रदर्शन देखने को मिला। पहले बल्लेबाजी करते हुए रियान पराग की टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में 9 विकेट खोकर 151 रन बनाए थे। जवाबी पारी में KKR ने इस लक्ष्य को 17.3 ओवरों में 2 विकेट खोकर हासिल कर लिया। इस तरह राजस्थान रॉयल्स को लगातार दूसरे मैच में हार का सामना करना पड़ा। वहीं, KKR ने टूर्नामेंट में अपनी पहली जीत दर्ज की।
इस मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स की टीम बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों विभागों में बुरी तरह से फेल रही। टीम के प्रमुख बल्लेबाज बड़ा शॉट खेलने की प्रयास में अपना विकेट खोते रहे। किसी ने भी जिम्मेदारी के साथ नही खेला। वहीं, टीम के गेंदबाज विरोधी बल्लेबाजों पर दबाव बनाने में नाकाम साबित हुए। संदीप शर्मा, वनिंदू हसरंगा, तुषार देशपांडे, जोफ्रा आर्चर और महीश तीक्ष्णा जैसे गेंदबाज मिलकर सिर्फ 2 विकेट निकाल पाए।
क्विंटन डी कॉक ने RR के गेंदबाजों को जमकर धोया
टॉस हारकर पहले खेलते हुए राजस्थान रॉयल्स की शुरुआत ठीक ठाक रही। यशस्वी जायसवाल और संजू सैमसन के बीच पहले विकेट के लिए 33 रन की पार्टनरशिप हुई थी। इसके बाद सैमसन बोल्ड होकर पवेलियन लौटे। उनके आउट होने के बाद रियान पराग (25), यशस्वी जायसवाल (29) और नितीश राणा (8) भी कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाए और सस्ते में निपट गए। ध्रुल जुरेल की 33 रन की पारी की मदद से टीम निर्धारित 20 ओवर खेलने के बाद 9 विकेट गंवाकर 151 रन पहुंच पाई।
टारगेट का पीछा करते हुए केकेआर की तरफ से बाएं हाथ के विकेटकीपर बल्लेबाज क्विंटन डी कॉक ने राजस्थान रॉयल्स के गेंदबाजों को जमकर धोया। उन्होंने RR की कमजोर गेंदबाजी का पूरा फायदा उठाया और तूफानी अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए 61 गेंदों पर नाबाद 97 रन बनाए। उनकी इस पारी में 8 चौके और 6 छक्के देखने को मिले। डी कॉक की इस पारी की बदौलत केकेआर ने टारगेट को 15 गेंदें शेष रहते 2 विकेट के नुकसान पर हासिल कर लिया।