#2 विराट कोहली (2016)
विराट कोहली के लिए व्यक्तिगत प्रदर्शन के तौर आईपीएल 2016 शानदार रहा था। विराट ने उस सीजन कुल 4 शतक जड़े थे और कुल 973 रन बनाये थे। विराट आईपीएल में लगातार 4 मैचों में पचास से अधिक का स्कोर बनाने वाले दूसरे भारतीय बल्लेबाज हैं। विराट कोहली का नाम इस सूची में देखकर किसी को ज्यादा हैरानी नहीं होनी चाहिए क्योंकि कोहली अपनी निरंतरता के लिए जाने जाते हैं।
#1 वीरेंदर सहवाग (2012)
वीरेंदर सहवाग को उनकी निरंतरता के लिए नहीं जाना जाता लेकिन काफी काम लोगों को ही पता होगा कि आईपीएल में लगातार 4 मैचों में पचास से अधिक का स्कोर बनाने का कारनामा सहवाग ने 2012 में किया था। सहवाग ने अपने आईपीएल करियर की शुरुआत दिल्ली कैपिटल्स (दिल्ली डेयरडेविल्स ) के साथ की थी। सहवाग ने 2012 में लगातार 87*, 73, 63, 73 का स्कोर बनाया था और वो लगातार चार मैचों में पचास से अधिक का स्कोर बनाने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज थे। वह टी 20 प्रारूप में लगातार पांच पारियों में 50+ रन बनाने वाले पहले खिलाड़ी भी थे।