आईपीएल (IPL) का तेरहवां सीजन इस साल यूएई में खेला जा रहा है और इस बार टूर्नामेंट में दर्शकों को अंतिम मैच तक प्लेऑफ की सभी टीमों का नाम जानने के लिए इंतजार करना होगा। प्लेऑफ में इस बार पहुँचने वाली तीन टीम मुंबई इंडियंस, दिल्ली कैपिटल्स, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर है और चौथी टीम का फैसला आज सनराइज़र्स हैदराबाद और मुंबई इंडियंस के मैच के बाद हो जायेगा। इस मैच पर कोलकाता की भी नजरे होंगी जो अंकतालिका में अभी 14 अंकों के साथ चौथे स्थान पर है।
कोई भी टीम आईपीएल के किसी भी सीजन में अंकतालिका में सबसे नीचे नहीं रहना चाहती है लेकिन जब टूर्नामेंट में टीम का प्रदर्शन अच्छा नहीं रहता तो अंक ना मिलने पर टीम नीचे आ ही जाती है। इस सीजन अंकतालिका में सबसे नीचे राजस्थान रॉयल्स है। 2008 में आईपीएल का ख़िताब जीतने वाली राजस्थान रॉयल्स का इस सीजन मिला-जुला प्रदर्शन रहा है। टीम के 12 अंक हैं लेकिन नेट रन रेट खराब होने के कारण दूसरी टीमों के भी 12 अंक होने के बावजूद टीम सबसे नीचे है।
यह भी पढ़ें: IPL - 3 खिलाड़ी जिन्हें चेन्नई सुपर किंग्स को रिलीज कर देना चाहिए
इस आर्टिकल के माध्यम से हम उन 3 टीमों के बारे में बात करने जा रहे हैं जो आईपीएल में सबसे ज्यादा बार अंकतालिका में सबसे नीचे रही हैं :
#3 रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर - 2 (2017, 2019)
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने अभी तक एक बार भी आईपीएल का ख़िताब नहीं जीता है। टीम 3 बार फाइनल में पहुंची है लेकिन अभी तक सफलता हाथ नहीं लगी है। 2017 और 2019 टीम के लिए सबसे खराब रहा है। दोनों ही साल टीम आईपीएल में अंक तालिका में सबसे नीचे रही थी। 2017 के आईपीएल में टीम 49 रन पार ऑल आउट भी हो गयी थी।