#2 किंग्स इलेवन पंजाब - 3 (2010, 2015, 2016)
किंग्स इलेवन पंजाब के इस सीजन शुरूआती प्रदर्शन को देखकर ऐसी उम्मीद थी कि टीम एक बार फिर अंतिम स्थान पर रह सकती है। हालाँकि टीम ने दूसरे चरण में शानदार प्रदर्शन किया और लगातार कुछ मैचों में जीत दर्ज की। इस सीजन पंजाब को कुछ करीबी मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा है। टीम के लिए 2014 सबसे शानदार था, उस सीजन फाइनल तक टीम पहुंची।हालाँकि टीम को फाइनल में हार का सामना करना पड़ा था। पंजाब आईपीएल के इतिहास में 3 बार अंक तालिका में सबसे नीचे रही है।
#1 दिल्ली कैपिटल्स /डेयरडेविल्स - 4 (2011, 2013, 2014, 2018)
दिल्ली की इस टीम के लिए कई दिग्गज खिलाड़ियों ने खेला है लेकिन फिर भी टीम को अभी तक अपनी पहली आईपीएल ट्रॉफी का इंतजार है। दिल्ली की टीम इस सीजन अच्छा प्रदर्शन कर प्लेऑफ में पहुँच गयी है। दिल्ली की टीम का पुराना नाम दिल्ली डेयरडेविल्स था, लेकिन आईपीएल 2019 से पहले टीम ने नाम बदल कर दिल्ली कैपिटल्स रख लिया और कई बदलाव किये। दिल्ली के लिए आईपीएल 2011, 2013, 2014, 2018 बुरे सपने की तरह था। टीम इन चारों सीजन अंक तालिका में सबसे नीचे रही थी।