#4 केवॉन कूपर
वेस्टइंडीज के त्रिनिदाद के बॉलिंग आलरांउडर केवॉन कूपर का नाम आज कई लोग भूल चुके होंगे। लेकिन राजस्थान रॉयल्स के लिए 2012 में आईपीएल डेब्यू करने वाले इस खिलाड़ी का पहला मैच कमाल का था। केवॉन कूपर ने 6 अप्रैल 2012 को अपना डेब्यू किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ किया था। इस मैच में कैरेबियाई मूल के खिलाड़ी ने महज़ 8.25 के इकॉनमी दर से 26 रन दिए और बदले में टीम को चार बड़ी सफलताएं दिलाईं। उनके इस दमदार प्रदर्शन के दम पर राजस्थान रॉयल्स ने 191 रन का स्कोर बनाने के बाद पंजाब को 160 रनों पर ढेर कर दिया था। राहुल द्रविड़ की अगुवाई वाली राजस्थान की टीम ने इस मैच में 31 रनों से शानदार जीत दर्ज की थी।
#3 शोएब अख्तर
रावलपिंडी एक्सप्रेस नाम से मशहूर पाकिस्तान के तेज गेंदबाज शोएब अख्तर भी आईपीएल में अपना जलवा बिखेर चुके हैं। आईपीएल में सिर्फ पाकिस्तानी खिलाड़ियों ने पहले सीजन में ही खेला है जिसमें शोएब अख्तर का प्रदर्शन सबसे लाजवाब रहा था। उन्होंने बॉलीवुड के किंग खान यानि शाहरूख खान की टीम कोलकाता नाइट राइजर्स से खेलते हुए डेब्यू मैच में सबको अपना मुरीद बना लिया था। शोएब ने 13 मई, 2008 को दिल्ली डेयरडेविल्स (मौजूद नाम दिल्ली कैपिटल्स) के खिलाफ रफ्तार का कहर ढाते हुए 3 ओवर में 4 विकेट लेकर करिश्माई स्पेल डाला था। वहीं 11 रन देकर उनका इकॉनमी दर भी 3.67 का रहा। केकेआर ने शोएब की घातक गेंदबाजी के बलबूते 23 रनों से यह मुकाबला अपने नाम किया था