#2 एंड्रयू टाई
इंडियन प्रीमियर लीग के इतिहास में पहली बार डेब्यू मैच में हैट्रिक लेकर ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज एंड्रयू टाई ने इतिहास रच दिया था। गुजरात लायंस की ओर से खेलते हुए टाई ने राइजिंग पुणे सुपरजाइंट की पारी के आखिरी ओवर में लगातार तीन विकेट चटकाकर अपनी पहली हैट्रिक ली थी। यह मैच 14 अप्रैल 2017 को राजकोट में खेला गया था।
अपनी हैट्रिक लेने से पहले टाराइजिंग पुणे सुपरजाइंट के राहुल त्रिपाठी और बेन स्टोक्स को पवेलियन की राह दिखा चुके थे। लेकिन पुणे के पारी के अंतिम ओवर में उन्होंने अंकित शर्मा, मनोज तिवारी और इशान किशन जैसे बल्लेबाज का लगातार विकेट लेकर नया इतिहास रचा था। उनकी हैट्रिक और बेहतरीन स्पेल (17/5, 4 ओवर) के दम पर गुजरात ने स्मिथ की पुणे को 7 विकेट से हरा दिया था।
#1 अल्जारी जोसेफ
आईपीएल 2019 में मुंबई इंडियंस के लिए खेलते हुए वेस्टइंडीज के तेज गेंदबाज अल्जारी जोसेफ ने चमत्कारी स्पेल डाल टीम को जीत दिलाई थी। 6 अप्रैल को खेले गए इस मैच में मुंबई का बल्लेबाजी विभाग कुछ खास नहीं कर पाया और उसने सनराइजर्ज हैदराबाद के सामने महज़ 137 रनों की चुनौती रखी।
इसके बाद वेस्टइंडीज के तेज गेंदबाज अल्जारी जोसेफ ने मुंबई इंडियंस की ओर से खेलते हुए नया इतिहास रच दिया था। उन्होंने अपने चार ओवर के स्पेल में महज़ 12 रन देकर 6 विकेट झटके और डेब्यू मैच में सर्वाधिक विकेट और सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी आंकड़े का रिकॉर्ड अपने नाम किया था। उनकी लाजवाब गेंदबाजी की बदौलत मुंबई ने 136 रन बनाने के बावजूद 40 रनों से जीत हासिल की थी।