#3. कार्लोस ब्रैथवेट
वेस्टइंडीज़ के विस्फोटक बल्लेबाज़ कार्लोस ब्रैथवेट एक ऐसा नाम हैं जिन्हें किसी परिचय की आवश्यकता नहीं है। इंग्लैंड के खिलाफ टी-20 विश्व कप 2016 के फाइनल में आखिरी ओवर में 4 छक्के लगाकर वेस्टइंडीज़ को विश्व विजेता बनाने वाले इस खिलाड़ी को कौन भूल सकता है।
भले ही वह अपनी इस पारी की बदौलत आईपीएल के तीन संस्करणों का हिस्सा रहे, लेकिन उन्हें केवल सीमित अवसर मिले और इनमें वह कोई प्रभाव नहीं डाल सके हैं। पिछले सीज़न में वह सनराइज़र्स हैदराबाद का हिस्सा थे लेकिन उन्हें केवल 4 मैचों में ही खेलने का मौका मिला था जिसमें उन्होंने 25 की औसत से केवल 75 रन बनाए थे। गेंदबाज़ी में भी वह कुछ खास नहीं कर पाए थे और 4 मैचों में 9 से ज़्यादा की इकोनॉमी रेट से केवल 5 विकेट ले पाए थे।
इसलिए उन्होंने केवल 75.00 लाख के आधार मूल्य के साथ आईपीएल नीलामी 2019 में प्रवेश किया। नीलामी में, किंग्स इलेवन पंजाब और कोलकाता नाइट राइडर्स ने उनके लिए बोली लगाई और अंततः 5.00 करोड़ रूपए के मूल्य पर उन्हें कोलकाता ने खरीद लिया। सबसे चौंकाने वाली बात यह रही कि यह कीमत उनके आधार मूल्य से लगभग सात गुना ज़्यादा है।