पार्ट टाइम गेंदबाज
भारतीय टीम ने जब 2011 का विश्व कप जीता था तो युवराज सिंह उसमें मैन ऑफ द् टूर्नामेंट थे। ना केवल बल्ले बल्कि गेंद से भी उन्होंने कमाल का प्रदर्शन कर भारतीय टीम को विश्व चैंपियन बनाने में अहम भूमिका निभाई थी। उन्होंने 9 मैचों में 90.50 की बेहतरीन औसत के साथ 362 रन बनाए थे और 4 बार नाबाद रहे थे। इसके अलावा गेंदबाजी में भी युवराज ने 9 मैचों में 15 विकेट चटकाए। इस दौरान उन्होंने एक मैच में 5 विकेट भी लिए थे।
हाल ही में रणजी ट्रॉफी के एक मैच में भी उन्होंने 2 लगातार विकेट चटकाए। जिसे देखकर लगता है कि युवराज सिंह ना केवल बल्लेबाजी बल्कि गेंदबाजी में भी टीम के लिए एक तुरुप का इक्का साबित हो सकते हैं। कप्तान रोहित शर्मा जरुरत पड़ने पर उनसे 1 या 2 ओवर गेंदबाजी भी करवा सकते हैं और वो विकेट निकालकर दे सकते हैं।
युवराज सिंह काफी समय से टी20 क्रिकेट खेल रहे हैं और उन्हें अच्छी तरह से पता है कि यहां पर गेंदबाजी के लिए क्या विविधताएं होनी चाहिए। कुल मिलाकर देखा जाए तो वो मुंबई के लिए एक बेहतरीन ऑलराउंडर भी साबित हो सकते हैं।
Click Here for Mumbai Indians Full Squad List