IPL Teams Owners in The Hundred: इंग्लैंड में खेला वाला द हंड्रेड (The Hundred Mens Competition) टूर्नामेंट दुनिया भर में काफी फेमस है और विश्व के बड़े-बड़े दिग्गज खिलाड़ी इसमें अपना जलवा बिखेरते नजर आते हैं। इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड इस टूर्नामेंट को और बड़ा बनाने की तैयारी में है। ईसीबी सितम्बर में टूर्नामेंट की आठों टीमों में हिस्सेदारी बेचने की तैयारी में है। इसके अलावा बोर्ड ने आईपीएल फ्रेंचाइजी के मालिकों की मर्जी के मुताबिक टीमों के नाम बदलने वाले फैसले पर भी सहमति जताई है, भले ही फ्रेंचाइजी मालिक की टीम में हिस्सेदारी कम हो।
द हंड्रेड टूर्नामेंट की टीमों के बदल सकते हैं नाम
ईसीबी अगले महीने आठ टीमों में से 49 फीसदी बेचने की प्रक्रिया शुरू करेगा और इससे 400 मिलियन पाउंड (4342 करोड़ रूपये) कमाएगा। आईपीएल की सभी 10 फ्रेंचाइजी के इसमें बोली लगाने की उम्मीद है।
द गार्जियन की रिपोर्ट के मुताबिक, 'सभी आईपीएल फ्रेंचाइजी मालिक कह रहे हैं कि वे बोली लगाएंगे, लेकिन वे अपनी नकदी पर कुछ नियंत्रण चाहते हैं। यह अनिवार्य रूप से आईपीएल के लिए एक बड़ा ब्रांड प्ले है, इसलिए हम उम्मीद करते हैं कि वे नाम परिवर्तन के लिए दबाव डालेंगे, जो उनके द्वारा निवेश की गई राशि पर निर्भर करेगा।'
लंदन स्पिरिट टीम का नाम होगा एमआई स्पिरिट?
मुंबई इंडियंस की फ्रेंचाइजी द हंड्रेड में लंदन स्पिरिट में 49% हिस्सेदारी खरीदना चाह रही है। यह फ्रेंचाइजी द हंड्रेड में सबसे बड़ी है और इसके लिए 100 मिलियन पाउंड (1085 करोड़) की बोली लगने की उम्मीद है।
अगर एमआई की फ्रेंचाइजी लंदन स्पिरिट में हिस्सेदारी पाने में सफल रहती है, तो इस टीम का नाम आगे चलकर एमआई स्पिरिट रखा जा सकता है। इस तरह ये टी20 क्रिकेट में फ्रेंचाइजी की पांचवीं टीम बन जाएगी। एमआई फ्रेंचाइजी की बाकी चार टीमों में मुंबई इंडियंस (आईपीएल), एमआई न्यूयॉर्क (MLC), एमआई केप टाउन (SA20) और एमआई एमिरेट्स (ILT20) के नाम शामिल हैं।
राजस्थान रॉयल्स की फ्रेंचाइजी द हंड्रेड में नॉर्दर्न सुपरचार्जर्स के लिए बोली लगाती नजर आ सकती है। इस फ्रेंचाइजी की भी कुल तीन टीमें अलग-अलग टी20 लीग्स में हिस्सा लेती हैं। दिल्ली कैपिटल्स की फ्रेंचाइजी भी इस लीग में बोली लगाने की तैयारी में है।