29 मार्च से शुरू होने वाली इंडियन प्रीमियर लीग के लिए नीलामी प्रक्रिया 19 दिसंबर को कोलकाता में आयोजित हुई थी, जिसके जरिए टीमों ने अपने मनपसंद खिलाड़ी खरीदे और कुछ दिग्गज खिलाड़ियों की भी फेरबदल हुई थी। हालांकि कौन सा खिलाड़ी दुनिया की इस सबसे बड़ी क्रिकेट लीग में क्या कमाल कर पाता है, यह तो टूर्नामेंट के शुरू होने के बाद ही पता चलेगा।
यह भी पढ़ें: 5 बल्लेबाज जो सनराइजर्स हैदराबाद की तरफ से ओपनिंग कर सकते हैं
हालांकि सभी टीमों ने अपनी-अपनी रणनीतियां तय कर ली होंगी कि उन्हें किस तरह से इंडिनय प्रीमियर लीग 2020 में बेहतरीन प्रदर्शन करना है और उसके बल पर ही आईपीएल के अगले सीजन के चैंपियन का निर्धारण होगा। फिलहाल जब तक यह टूर्नामेंट शुरू नहीं होता, उससे पहले यह नहीं कहा जा सकता कि आईपीएल 2020 का असली चैंपियन कौन होगा और कौन ट्रॉफी अपने साथ ले जाएगा।
लेकिन उससे पहले हम आपको इस टूर्नामेंट में खेली गई तीन सबसे बड़ी पार्टनरशिप के बारे में बताने जा रहे हैं। जानिए किन खिलाड़ियों के बीच और किस टीम की ओर से खेली गई यह सबसे बड़ी पार्टनरशिप :-
#3 एडम गिलक्रिस्ट और शॉन मार्श
आईपीएल 2011 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ इस मैच में किंग्स इलेवन पंजाब ने शानदार प्रदर्शन किया था और उसका श्रेय जाता है शॉन मार्श और एडम गिलक्रिस्ट को। इस मैच में एडम गिलक्रिस्ट ने जहां शानदार शतक लगाया था, तो वहीं मार्श ने भी 79 रनों की लाजवाब पारी खेली थी। गिलक्रिस्ट की 106 रनों की पारी और मार्श की 79 रनों की पारी की बदौलत पंजाब ने बैंगलोर के सामने 20 ओवर में 233 रनों का लक्ष्य रखा था और इसके जवाब में बैंगलोर की टीम महज 121 रन ही बना सकी थी। इस मैच में एडम गिलक्रिस्ट और शॉन मार्श के बीच 98 गेदों पर 206 रनों की पार्टनरशिप हुई थी। इस पार्टनरशिप की वजह से यह मैच आईपीएल के इतिहास में दर्ज हो गया।
#2 विराट कोहली और एबी डीविलियर्स
आईपीएल के इतिहास में दूसरी सबसे पार्टनरशिप का रिकॉर्ड विराट कोहली और एबी डीविलियर्स के नाम दर्ज है, जिन्होंने आईपीएल 2015 में मुंबई इंडियंस के खिलाफ शानदार बल्लेबाजी की थी और महज 102 गेदों में 215 रन की पार्टनरशिप की थी। कोहली ने इस मैच में जहां 82 रन बनाए थे, तो वहीं डीविलियर्स ने 59 गेदों में 133 रनों की पारी खेली थी। इस मैंच में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए मुंबई के समने 20 ओवर में 236 रनों का लक्ष्य रखा था, जिसके जवाब में मुंबई की टीम 7 विकेट के नुकसान पर 196 रन ही बना सकी थी और यह मैच 39 रनों से हार गई थी।
#1 विराट कोहली और एबी डीविलियर्स
आईपीएल 2016 के दौरान रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और गुजरात लॉयंस के बीच खेले गए मैच में आरसीबी ने लाजवाब प्रदर्शन किया था। क्रिस गेल का विकेट जल्द ही गिरने के बाद विराट कोहली और एबी डीविलियर्स के बीच 97 गेदों में 229 रनों की रिकॉर्डतोड़ साझेदारी हुई। विराट कोहली ने जहां इस मैच में 55 गेदों में 109 रनों की पारी खेली, तो वहीं डीविलियर्स 52 गेदों में 129 रन बनाकर नॉटआउट रहे। इन पारियों की बदौलत आरसीबी ने गुजरात लॉयंस के सामने 20 ओवर में 249 रनों का लक्ष्य रखा था। जिसके जवाब में गुजरात की टीम 104 रन ही बना सकी और बैंगलोर ने यह मुकाबला 144 रनों से जीता था।