29 मार्च से शुरू होने वाली दुनिया की सबसे बड़ी क्रिकेट लीग यानी इंडियन प्रीमियर लीग में इस बार सभी टीमों के बीच और भी ज्यादा कड़ा मुकाबला देखने को मिलेगा, क्योंकि इसी साल के अंत में ऑस्ट्रेलिया में अंतर्राष्ट्रीय टी20 विश्वकप का आयोजन भी किया जाना है। ऐसे में टीमों के साथ खिलाड़ी भी अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन देने का प्रयास करेंगे। यही नहीं इन खिलाड़ियोंं का यह उद्देश्य भी होगा कि वह आईपीएल 2020 में अपनी ही टीम को आईपीएल का खिताब जिताएं। जिसको लेकर सभी तैयारियां लगभग पूरी कर ली गई हैं।
हालांकि अगर हम 2019 के आईपीएल की बेहतरीन प्रदर्शन करने वाली टीमों सनराइजर्स हैदराबाद का प्रदर्शन भी काफी शानदार रहा था। इस टीम ने पिछले सीजन में लाजवाब प्रदर्शन कर प्लेऑफ तक का सफर तय किया था, हालांकि यह टीम फाइनल में पहुंचने में सफल नहीं हो सकी थी। लेकिन टीम में इस बार जो खिलाड़ी शामिल किए गए हैं, उसके बल पर यह कहा जा सकता है कि टीम आगामी सीजन में भी अन्य टीमों के लिए कड़ी चुनौती पेश करेगी।
यह भी पढ़ें : 5 बल्लेबाज जो रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की ओर से ओपनिंग कर सकते हैं
हालांकि उससे पहले हम आपको टीम के 5 ऐसे खिलाड़ियों के बारे में बताने जा रहे हैं, जो आईपीएल 2020 में सनराइजर्स हैदराबाद की ओर से ओपनिंग कर सकते हैं।
जानिए कौन हैं वो 5 दिग्गज खिलाड़ी:-
#5 श्रीवत्स गोस्वामी
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की ओर से अपने आईपीएल करियर की शुरुआत करने वाले श्रीवत्स गोस्वामी का आईपीएल करियर कुछ खास नहीं रहा है। क्योंकि उन्हें टीमों की ओर से खेलने के ज्यादा मौके नहीं मिले। आरसीबी के अलावा कोलकाता नाइट राइडर्स और राजस्थान रॉयल्स की ओर से आईपीएल खेलने वाले गोस्वामी आईपीएल 2020 में हैदराबाद की टीम से खेलते हुए नजर आएंगे। गोस्वामी ने अपने आईपीएल करियर में 29 मैच खेले हैं और उनमें उन्होंने 100.69 के स्ट्राइक रेट से कुल 293 रन बनाए हैं। हालांकि उन्हें मौका मिले, तो वह बेहतरीन प्रदर्शन कर सकते हैं। ऐसे में यह कहा जा सकता है कि सनराइजर्स हैदराबाद आगामी सीजन में इस बल्लेबाज से ओपनिंग करवा सकती है।
#4 ऋद्धिमान साहा
कोलकाता नाइटराइडर्स के खिलाफ खेलते हुए किंग्स इलेवन पंजाब की ओर से ऋद्धिमान साहा ने 2014 के आईपीएल में शानदार शतक जड़ा था। साहा ने उस सीजन में 17 मैचों में 362 रन बनाए थे, जिसमें 115 रनों की शतकीय पारी भी शामिल थी। इसके अलावा उन्होंने 2018 के आईपीएल से पहले मुखर्जी ट्रॉफी में भी 20 गेदों में शतक जड़ सभी को हैरान कर दिया था। साहा ने अपने आईपीएल करियर में अभी तक 120 मैचों में 131.12 के स्ट्राइक रेट से कुल 1765 रन बनाए हैं। ऐसे में यह कहा जा सकता है कि साहा आईपीएल 2020 में हैदराबाद की ओर से ओपनिंग करते हुए दिख सकते हैं।
#3 जॉनी बेयरस्टो
पिछले ही सीजन में सनराइजर्स हैदराबाद की ओर से आईपीएल में डेब्यू करने वाले जॉनी बेयरस्टो ने शानदार प्रदर्शन किया था। उन्होंने 2019 के आईपीएल में 10 मैचों में 157.24 के स्ट्राइक रेट से कुल 445 रन बनाए थे, जिसमें 1 शतक और 2 अर्धशतक शामिल थे। वहीं एक बार फिर से बेयरस्टो पर यह टीम फिर से भरोसा जताएगी और उन्हें ओपनिंग करने की जिम्मेदारी देगी।
#2 केन विलियमसन
साल 2018 के आईपीएल में सनराइजर्स हैदराबाद की ओर से खेलते हुए न्यूजीलैंड के केन विलियमसन ने सबसे ज्यादा रन बनाए थे और उस सीजन की ऑरेंज कैप अपने नाम की थी। विलियमसन ने आईपीएल 2018 में कुल 17 मैचों में 142.44 के स्ट्राइक रेट से 735 रन बनाए थे। जिसमें 8 अर्धशतक शामिल थे। इसके अलावा विलियमसन अपने आईपीएल करियर में 41 मैचों में 135.06 के स्ट्राइक रेट से कुल 1302 रन बना चुके हैं। उनके इस शानदार फॉर्म को देखते हुए कहा जा सकता है कि वह एक बार फिर से एसआरएच की ओर से ओपनिंग करते हुए नजर आ सकते हैं।
#1 डेविड वॉर्नर
डेविड वॉर्नर ने 2019 के आईपीएल में सनराइजर्स हैदराबाद की ओर से शानदार प्रदर्शन किया था और 12 मैचों में 692 रन बनाकर ऑरेंज कैप अपने नाम की थी। इसके अलावा डेविड वॉर्नर आईपीएल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले विदेशी खिलाड़ियों की लिस्ट में भी पहले नंबर पर काबिज हैं। उन्होंने अपने आईपीएल करियर में अभी तक 126 मैचों में 142.39 के स्ट्राइक रेट से कुल 4706 रन बनाए हैं। जिसमें 4 शतक और 44 अर्धशतक शामिल हैं। उनके इस शानदार प्रदर्शन को देखते हुए यह कहा जा सकता है कि वह एक बार फिर से अपनी टीम को तूफानी शुरुआत दिलाते हुए नजर आएंगे।