#2 अजिंक्य रहाणे
इस लिस्ट में दूसरा नाम है राजस्थान रॉयल्स के खिलाड़ी अजिंक्य रहाणे का, हालांकि आईपीएल 2020 में वह दिल्ली कैपिटल्स की ओर से बल्लेबाजी करते हुए नजर आएंगे। रहाणे ने आईपीएल 2015 के दौरान शानदार बल्लेबाजी की थी और पूरे सीजन में 14 मैचों में 540 रन बनाए थे। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 130.75 और औसत 49.09 का रहा था। इसके अलावा उन्होंने उस सीजन में 13 छक्के और 53 चौके भी लगाए थे। उनके इस शानदार प्रदर्शन की बदौलत ही राजस्थान रॉयल्स उस सीजन में प्लेऑफ में जगह बनाने में कामयाब रही थी।
#3 लेंडल सिमंस
लेंडल सिमंस साल 2015 में आईपीएल विनिंग टीम का हिस्सा रहे थे। उन्होंने अपने आईपीएल करियर में महज 4 सीजन ही खेले हैं लेकिन इस दौरान उन्होंने आईपीएल 2015 में मुंबई इंडियंस को चैंपियन बनाने में अहम भूमिका निभाई थी, उस सीजन में सिमंस ने 13 मैचों में 122 से ज्यादा के स्ट्राइक रेट से 540 रन बनाए थे। इस दौरान सिमंस ने 21 छक्के और 56 चौके भी लगाए थे। फाइनल में पहुंची मुंबई इंडियंस ने उस मैच में चेन्नई सुपर किंग्स को हराकर खिताब पर कब्जा किया था।