#4 एबी डीविलियर्स
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने आईपीएल 2015 में भी प्लेऑफ में जगह बनाई थी, हालांकि यह टीम फाइनल में नहीं पहुंच सकी थी। लेकिन टीम को यहां तक पहुंचाने में टीम के खिलाड़ी एबी डीविलियर्स का अहम रोल रहा था। वह उस सीजन में चौथे ऐसे बल्लेबाज थे, जिन्होंने सबसे ज्यादा रन बनाए थे। डीविलियर्स ने आईपीएल 2015 में 16 मैचों में 175 से ज्यादा के स्ट्राइक रेट से कुल 513 रन बनाए थे। जिसमें उन्होंने 22 छक्के और 60 बेहतरीन चौके भी लगाए थे। इस दौरान उन्होंने 1 शतक और 2 अर्धशतक भी लगाया था।
#5 विराट कोहली
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के कप्तान विराट कोहली ने आईपीएल 2015 में बेहतरीन बल्लेबाजी की थी और उस सीजन में विराट कोहली पांचवे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे थे। विराट कोहली ने उस सीजन में अपनी टीम की ओर से 16 मैचों में 505 रन बनाए थे, इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 130.82 और औसत 45.90 का रहा था। इस दौरान विराट कोहली ने पूरे सीजन में 23 छक्के और 35 चौके भी लगाए थे और अपनी टीम को प्लेऑफ में पहुंचाया था।