#4 अजिंक्य रहाणे
राइजिंग पुणे सुपरजायंट की ओर से बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले अजिंक्य रहाणे का नाम भी आईपीएल 2016 में सबसे ज्यादा अर्धशतक लगाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में शुमार है। रहाणे ने उस सीजन में 14 मैचों में शानदार प्रदर्शन करते हुए 126 से ज्यादा के स्ट्राइक रेट से 480 रन बनाए थे। इस दौरान उन्होंने 6 अर्धशतक भी लगाए थे और इसके साथ ही वह उस सीजन में चौथे सबसे ज्यादा अर्धशतक लगाने वाले बल्लेबाज रहे थे।
#3 एबी डीविलियर्स
आईपीएल 2016 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को फाइनल में पहुंचाने के लिए कप्तान विराट कोहली के अलावा एबी डीविलियर्स ने भी बेहतरीन प्रदर्शन किया था। डीविलियर्स ने उस सीजन में अपनी टीम की ओर से 16 मैचों में 168.79 के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए 687 रन बनाए थे, जिसमें उनकी एक शतकीय पारी और 6 अर्धशतक भी शामिल हैं। डीविलियर्स ने उस सीजन में 52 गेदों में 12 छक्कों की मदद से गुजरात लॉयंस के खिलाफ 129 रनों की नाबाद पारी भी खेली थी।