#3 क्रिस गेल और तिलकरत्ने दिलशान (167)
23 अप्रैल 2013 का दिन आईपीएल इतिहास के सबसे खास दिनों में से एक है, क्योंकि इसी दिन क्रिस गेल ने 175 रनों की नाबाद पारी खेली और ब्रेंडन मैकलम के 158 के सर्वाधिक व्यक्तिगत स्कोर का रिकॉर्ड भी तोड़ा था। इसी मैच में गेल और दिलशान ने तीसरी सबसे बड़ी ओपनिंग साझेदारी की थी। दोनों ने पुणे वॉरियर्स इंडिया के खिलाफ 167 रनों की साझेदारी की थी। इस साझेदारी में दिलशान का योगदान मात्र 33 रनों का था।
#2 गौतम गंभीर और क्रिस लिन (184*)
7 अप्रैल 2017 को कोलकाता के कप्तान गौतम गंभीर और उनके जोड़ीदार क्रिस लिन ने गुजरात लायंस के खिलाफ राजकोट में 184 रन की ओपनिंग पार्टनरशिप कर आईपीएल इतिहास की दूसरी सबसे बड़ी ओपनिंग साझेदारी की। गंभीर ने इस साझेदारी के दौरान 48 गेंदों में 76 रन जोड़े, वहीँ लिन ने 41 गेंदों में 93 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली थी।
#1 डेविड वार्नर और जॉनी बेयरस्टो (185)
डेविड वॉर्नर और जॉनी बेयरस्टो की जोड़ी के नाम आईपीएल में पहले विकेट के लिए सर्वाधिक रन जोड़ने का रिकॉर्ड है। दोनों ने 31 मार्च 2019 को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ 185 रनों की साझेदारी कर इस सूची के शीर्ष में अपना नाम स्थापित किया। बेयरस्टो ने इस मैच में 114 रनों की पारी खेली थी और उनके जोड़ीदार वॉर्नर (100) ने भी शानदार शतक लगाया था।