इंग्लैंड के खिलाफ अफगानिस्तान की जीत के बाद झूमे इरफान पठान, 'अफगान जलेबी' गाने पर किया जबरदस्त डांस; देखें वीडियो 

अफगानिस्तान क्रिकेट टीम और इरफान पठान (Photo Credit: Getty, Instagram/irfanpathan_official)
अफगानिस्तान क्रिकेट टीम और इरफान पठान (Photo Credit: Getty, Instagram/irfanpathan_official)

Irfan Pathan dance Afghanistan win Champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी के इतिहास में पहली बार टूर्नामेंट के लिए क्वालीफाई करने वाली अफगानिस्तान टीम ने अपने दूसरे ही मैच में इतिहास रच दिया। अफगानिस्तान ने इंग्लैंड को जबरदस्त तरीके से हराया और खुद को ग्रुप बी में सेमीफाइनल की दौड़ में बरकरार रखा है। मैच में जब टॉस जीतकर हश्मतुल्लाह शाहिदी ने पहले बल्लेबाजी चुनी तो काफी लोगों को इस पर हैरानी हुई लेकिन उनकी टीम ने इसे पूरी तरह सही साबित किया और बाद में गेंदबाजों ने कमाल दिखाते हुए अफगानिस्तान को चैंपियंस ट्रॉफी में पहली जीत दिला दी। अफगानिस्तान की जीत के बाद सोशल मीडिया पर फैंस में खुशी की लहर दिखी, वहीं पूर्व भारतीय ऑलराउंडर भी जश्न मनाते नजर आए और उन्होंने अपने डांस का वीडियो शेयर किया।

Ad

लाहौर में खेले गए चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के आठवें मैच में अफगानिस्तान और इंग्लैंड, दोनों के लिए ही सेमीफाइनल की रेस में जिंदा बने रहने के लिए जीत जरूरी थी। ऐसे में अफगानिस्तान ने करो या मरो वाले मैच में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया और इंग्लैंड को धूल चटा दी। मैच में पहले खेलते हुए इब्राहिम जादरान की रिकॉर्ड शतकीय पारी की बदौलत 325/7 का विशाल स्कोर बनाया, जिसके जवाब में इंग्लैंड की टीम पूरे आखिरी ओवर में ऑलआउट होकर 317 रन ही बना पाई। अफगान ऑलराउंडर अजमतुल्लाह ओमरजई ने सर्वाधिक पांच विकेट झटके।

अफगान जलेबी गाने पर झूमते नजर आए इरफान पठान

आईसीसी इवेंट में अफगानिस्तान की जीत का पूर्व भारतीय ऑलराउंडर इरफान पठान पिछले कुछ सालों से खास अंदाज में डांस करते हुए जश्न मनाते हैं और उन्होंने इस बार भी यह ट्रेंड जारी रखा। इंग्लैंड के खिलाफ अफगानिस्तान की ऐतिहासिक जीत के बाद, इरफान ने इंस्टाग्राम पर एक खास वीडियो शेयर किया, जिसमें वह अफगान जलेबी गाने पर डांस करते नजर आए। इस दौरान उनका ड्रेस भी अफगानिस्तानी स्टाइल का था।

आपको बता दें कि अफगानिस्तान ने 2023 वनडे वर्ल्ड कप में जब पाकिस्तान को हराया था, तब अफगानिस्तानी खिलाड़ियों के साथ इरफान पठान ने मैदान पर ही डांस किया था और यह बात पाकिस्तानियों को पसंद नहीं आई थी। उन्होंने इस पूर्व भारतीय खिलाड़ी की आलोचना भी की थी लेकिन इरफान ने अपने जश्न मनाने का ट्रेंड कायम रखा और इस बार भी अफगानिस्तान की जीत पर खुशी से नाचते नजर आए।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications