इरफ़ान पठान ने चुनी 2020 की बेस्ट टी20 टीम, भारतीय टीम से 3 खिलाड़ी शामिल

Australia v India - T20 Game 2
Australia v India - T20 Game 2

साल 2020 हर क्षेत्र के लिए खराब गया और इसमें क्रिकेट भी बुरी तरह प्रभावित हुआ। पूर्व भारतीय खिलाड़ी इरफ़ान पठान ने 2020 की बेस्ट टी20 इलेवन का चयन किया है। इरफ़ान पठान (Irfan Pathan) की इस टीम में भारतीय टीम (Indian Team) से तीन खिलाड़ियों को शामिल किया गया है। अहम बात यह रही कि इरफ़ान पठान ने इस टीम का कप्तान केन विलियमसन (Kane Williamson) को बनाया है।

क्रिकट्रेकर स बातचीत में इरफ़ान पठान ने अपनी टी20 इलेवन का चयन किया। पठान की इस टी20 टीम में भारतीय टीम से केएल राहुल, विराट कोहली और जसप्रीत बुमराह का नाम शामिल किया गया। पाकिस्तान की टीम से उन्होंने बाबर आजम का नाम शामिल किया है। केएल राहुल के साथ जोस बटलर को बतौर ओपनर बल्लेबाज चुना गया है।

इरफ़ान पठान की टी20 इलेवन

केएल राहुल, जोस बटलर, विराट कोहली, बाबर आजम, केन विलियमसन, बेन स्टोक्स, किरोन पोलार्ड, लुंगी एनगिडी, एडम जैम्पा, जसप्रीत बुमराह, लोकी फर्ग्युसन।

इरफान पठान ने अपनी इस टीम में भारतीय टीम से सबसे ज्यादा तीन खिलाड़ी चुने। इसके अलावा न्यूजीलैंड से दो खिलाड़ी और इंग्लैंड से भी दो खिलाड़ियों का चयन किया गया। पाकिस्तान, वेस्टइंडीज, दक्षिण अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया से एक-एक नाम इस टीम में शामिल किया गया है। बांग्लादेश, श्रीलंका से किसी भी खिलाड़ी को शामिल नहीं किया गया है।

Australia v India - T20 Game 3
Australia v India - T20 Game 3

केएल राहुल की आईपीएल फॉर्म को देखते हुए इरफ़ान पठान ने उन्हें अपनी टी20 इलेवन में बतौर ओपनर जगह देते हुए जोस बटलर को उनका जोड़ीदार के रूप में रखा है। नम्बर तीन पर विराट कोहली और चौथे स्थान पर बाबर आजम को रखा गया। केन विलियमसन पांच और उनके बाद बेन स्टोक्स तथा पोलार्ड के रूप में दो ऑल राउंडरों को शामिल किया गया। स्पिन विभाग में एडम जैम्पा एकमात्र खिलाड़ी रहे और अन्य तीन तेज गेंदबाज इस टीम में शामिल हैं। पिछले साल जितना भी खेल हुआ उसे देखते हुए पठान ने इस टीम का चयन किया है।

Quick Links