इरफान पठान ने हार्दिक पांड्या को लेकर दी तीखी प्रतिक्रिया, कहा जब पूरी टीम...

हार्दिक पांड्या बल्लेबाजी के दौरान (Photo Credit - IPLT20)
हार्दिक पांड्या बल्लेबाजी के दौरान (Photo Credit - IPLT20)

सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मुंबई इंडियंस (SRH vs MI) को मिली हार के बाद पूर्व क्रिकेटर इरफान पठान ने कप्तान हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) की बल्लेबाजी पर सवाल उठाए हैं। उन्होंने कहा कि जब पूरी टीम 200 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी कर रही थी तो फिर कप्तान सिर्फ 120 के स्ट्राइक रेट से रन नहीं बना सकता है। इरफान पठान के मुताबिक हार्दिक पांड्या को तेज खेलना चाहिए था।

आईपीएल 2024 के 8वें मैच में सनराइजर्स हैदराबाद ने मुंबई इंडियंस को 31 रन से हरा दिया और सीजन की अपनी पहली जीत दर्ज की। सनराइजर्स हैदराबाद ने पहले खेलते हुए निर्धारित 20 ओवरों में 3 विकेट के नुकसान पर 277 रनों का विशाल स्कोर बनाया, जो आईपीएल इतिहास का सबसे बड़ा स्कोर है। इसके जवाब में मुंबई इंडियंस ने भी जबरदस्त बल्लेबाजी की लेकिन 246 रन तक ही पहुंच पाए।

हार्दिक पांड्या को तेज खेलना चाहिए था - इरफान पठान

इस मुकाबले में हार्दिक पांड्या ऐसे समय में बल्लेबाजी के लिए आए जब मुंबई इंडियंस को काफी तेज गति से रनों की दरकार थी। हालांकि कप्तान पांड्या 20 गेंद पर सिर्फ 24 रन बनाकर आउट हो गए। उनकी इस बैटिंग से इरफान पठान खुश नहीं हैं। उन्होंने ट्वीट करके कहा,

अगर पूरी टीम 200 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी कर रही है तो फिर कप्तान 120 की स्ट्राइक रेट से बैटिंग नहीं कर सकता है।

आपको बता दें कि सनराइजर्स हैदराबाद की तरफ से इस मैच में ट्रैविस हेड ने सिर्फ 24 गेंद पर 9 चौके और 3 छक्के की मदद से 62 रन बनाए। जबकि अभिषेक शर्मा ने 23 गेंद पर 3 चौके और 7 छक्के की मदद से 63 रनों की पारी खेली। एडेन मार्करम ने 28 गेंद पर 43 और हेनरिक क्लासेन ने 34 गेंद पर 4 चौके और 7 छक्के की मदद से नाबाद 80 रन बनाए। वहीं मुंबई की तरफ से तिलक वर्मा ने 34 गेंद पर 64 रनों की पारी खेली। निचले क्रम में टिम डेविड ने भी 22 गेंद पर 42 रन बनाए।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
App download animated image Get the free App now