गौतम गंभीर ने चेन्नई टेस्ट मैच में विराट कोहली की पारी को लेकर दी प्रतिक्रिया

Photo Credit - BCCI
Photo Credit - BCCI

भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने चेन्नई टेस्ट मैच की दूसरी पारी में विराट कोहली (Virat Kohli) की बैटिंग को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। गंभीर के मुताबिक कोहली ने टर्निंग ट्रैक पर जबरदस्त पारी खेली है।

विराट कोहली ने इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच की दूसरी पारी में 62 रन बनाए। उन्होंने रविचंद्रन अश्विन के साथ मिलकर जबरदस्त साझेदारी की। स्टार स्पोर्ट्स पर बातचीत के दौरान गौतम गंभीर ने विराट कोहली को लेकर प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा,

विराट कोहली ने मास्टरक्लास पारी खेली। उन्होंने या तो पूरी तरह फॉरवर्ड जाकर खेला या फिर पूरी तरह क्रीज में ही रहे। उन्होंने कोई आधा-अधूरा शॉट नहीं खेला और फ्रंट फुट पर नहीं गए। कई बल्लेबाज ऐसे होते हैं जो टर्निंग ट्रैक पर कमिट कर जाते हैं और फिर एक्स्ट्रा बाउंस से उन्हें दिक्कत आ जाती है।

ये भी पढ़ें: सैम करन भारत के खिलाफ तीसरे टेस्ट मुकाबले के लिए उपलब्ध नहीं रहेंगे

गौतम गंभीर ने एम एस धोनी के डिफेंस की तारीफ की

गौतम गंभीर ने कहा कि विराट कोहली ने खूबसूरत कवर ड्राइव खेलने की कोशिश नहीं की। यही शॉट खेलते वक्त वो पहली पारी में आउट हुए थे। गंभीर ने कहा,

उन्होंने केवल मोईन अली के खिलाफ एक कवर ड्राइव खेला। वो भी उस गेंद पर जो काफी अच्छी पिच हुई थी। उन्होंने पहली पारी में कवर ड्राइव काफी जल्दी खेला था और बीट हो गए थे। लेकिन दूसरी पारी में उन्होंने कवर ड्राइव तभी खेला जब उनका अर्धशतक पूरा हो गया। जब गेंद छोटी थी तो उन्होंने बैकफुट पर जाकर शॉट खेला। लेकिन सबसे अच्छी बात ये रही कि उन्होंने डिफेंस काफी बेहतरीन तरीके से किया। अगर आपका डिफेंस क्रिकेट में अच्छा है तो फिर आपको खराब गेंद जरुर मिलेगी। लेकिन जब आप हर गेंद पर रन बनाने की कोशिश करेंगे तो दिक्कतें आएंगी।

ये भी पढ़ें: दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज में जीत के बाद बाबर आजम ने दी बड़ी प्रतिक्रिया

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता