जेम्स एंडरसन पाकिस्तान के लिए सबसे बड़ा खतरा हैं - शान मसूद

जेम्स एंडरसन
जेम्स एंडरसन

पाकिस्तान के बाएं हाथ के सलामी बल्लेबाज शान मसूद ने इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज को लेकर अहम बयान दिया है। शान मसूद ने कहा है कि इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज में तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन काफी अहम भूमिका अदा करेंगे। शान मसूद ने कहा कि जेम्स एंडरसन पाकिस्तान टीम के लिए सबसे बड़ा खतरा साबित हो सकते हैं।

इंग्लैंड क्रिकेट टीम को वेस्टइंडीज के हाथों पहले टेस्ट मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा। इसके बावजूद शान मसूद इंग्लैंड के तेज गेंदबाजों को सबसे बड़ा खतरा मानते हैं।

ये भी पढ़ें: पाकिस्तान के खिलाफ 2007 टी20 वर्ल्ड कप में 'बॉल आउट' को लेकर वेंकटेश प्रसाद ने दी प्रतिक्रिया

जेम्स एंडरसन एक वर्ल्ड क्लास गेंदबाज हैं। अगर उनकी उपलब्धियों को देखें तो वो शायद इस वक्त दुनिया के नंबर एक गेंदबाज हैं। वो और इंग्लैंड के अन्य तेज गेंदबाज पाकिस्तानी टीम के लिए खतरा हैं। इंग्लैंड की गेंदबाजी में गहराई है। उनके पास बेंच पर भी बैठे हुए जो गेंदबाज हैं वो भी काफी बेहतरीन हैं।

जेम्स एंडरसन ने शान मसूद को टेस्ट मैचों में 6 बार आउट किया है

शान मसूद
शान मसूद

जेम्स एंडरसन ने शान मसूद को टेस्ट क्रिकेट में 6 बार आउट किया है। पाकिस्तान के 2016 इंग्लैंड दौरे और इंग्लैंड के यूएई दौरे पर जेम्स एंडरसन पूरी तरह से शान मसूद पर हावी रहे थे। शान मसूद ने जेम्स एंडरसन के खिलाफ अपनी कमजोरियों के बारे में बात की लेकिन साथ ही ये भी कहा कि अब वो एक बेहतर बल्लेबाज हैं।

ये भी पढ़ें: गौतम गंभीर ने भारत के ऑस्ट्रेलिया दौरे और टी20 वर्ल्ड कप को लेकर दिया बयान

मैंने आखिरी बार 2016 में जेम्स एंडरसन का सामना किया था और मेरा प्रदर्शन उनके खिलाफ अच्छा नहीं रहा था, लेकिन अब समय बदल गया है। पिछले 4 सालों में काफी सारी चीजें बदल गई हैं। मैंने अपनी स्किल में और ज्यादा सुधार कर लिया है और उनका सामना करने के लिए तैयार हूं। एक सलामी बल्लेबाज का काम होता है कि वो रन बनाए और मैं हर मैच में यही कोशिश करता हूं। मैं यूनिस भाई के साथ मिलकर कड़ी मेहनत कर रहा हूं और अपनी कमजोरियों को दूर कर रहा हूं।

Quick Links