जेम्स एंडरसन ने मार्नस लैबुशेन के साथ अपने बैटल को लेकर दिया बड़ा बयान

जेम्स एंडरसन
जेम्स एंडरसन

इंग्लैंड (England Cricket Team) के तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन (James Anderson) ने ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी मार्नस लैबुशेन (Marnus Labuschagne) के साथ बैटल को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने लैबुशेन के खिलाफ अपनी गेंदबाजी की तुलना नाइट क्लब की लड़की से की है। एंडरसन के मुताबिक जिस तरह से नाइट क्लब की लड़की को आप इंप्रेस करने क कोशिश करते हैं, उसी तरह मैं भी लैबुशेन के खिलाफ गेंदबाजी करने की कोशिश करता हूं।

पिछले हफ्ते काउंटी क्रिकेट में दोनों ही खिलाड़ी आमने-सामने हुए थे। जेम्स एंडरसन लंकाशायर की तरफ से खेल रहे थे और मार्नस लैबुशेन ग्लेमोर्गन की तरफ से खेल रहे थे। इस मैच में एंडरसन ने लैबुशेन को आउट किया था। जब इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच एशेज सीरीज का आयोजन होगा तब ये दोनों ही प्लेयर अपनी-अपनी टीमों की तरफ से अहम भूमिका निभाएंगे।

ये भी पढ़ें: "IPL में मोईन अली को नंबर 3 पर प्रमोट करना चेन्नई सुपर किंग्स के लिए मास्टर स्ट्रोक साबित हुआ"

मार्नस लैबुशेन को लेकर जेम्स एंडरसन का पूरा बयान

टैलेंडर्स पोडकास्ट पर बातचीत के दौरान जेम्स एंडरसन ने कहा कि एशेज से पहले वो लैबुशेन को आउट करके काफी खुश हैं। उन्होंने कहा,

आप एक बेहतरीन इंप्रेशन डालना चाहते हैं और अपनी अथॉरिटी साबित करना चाहते हैं। मैंने इससे पहले उन्हें कभी गेंदबाजी नहीं की थी। ये ऐसा ही था जैसे कि आप क्लब में किसी लड़की को देखते हैं और फिर उसे इंप्रेस करना चाहते हैं। आप अचानक डांस करना स्टार्ट कर देते हैं, ताकि उसे इंप्रेस कर सकें।

मार्नस लैबुशेन की अगर बात करें तो उन्होंने अभी तक ऑस्ट्रेलिया के लिए जबरदस्त प्रदर्शन किया है। 2019 के एशेज में लैबुशेन को कनकशन सब्सीट्यूट के तौर पर स्टीव स्मिथ की जगह शामिल किया गया था। उन्होंने वहां पर बेहतरीन प्रदर्शन किया था और उसके बाद से वो कंगारू टीम का अहम हिस्सा बन गए।

ये भी पढ़ें: टी20 वर्ल्ड कप में हो सकते हैं कई बड़े बदलाव, टीमों की संख्या बढ़ाई जा सकती है

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता