Mahela Jayawardene Update on Jasprit Bumrah: IPL के 18वें सीजन में तीन हार झेलने के बाद अब हार्दिक पांड्या के नेतृत्व वाली मुंबई इंडियंस अपना पांचवां मैच रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के विरुद्ध खेलेगी, जो कि 7 अप्रैल को खेला जाना है। इस मुकाबले से पहले एमआई के फैंस को एक बड़ी खुशखबरी मिली है। दरअसल, ESPN की रिपोर्ट की मानें, तो इस मुकबले में तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह भी चयन के लिए उपलब्ध रहेंगे। इस बात की पुष्टि MI के हेड कोच महिला जयवर्धने ने की है।
RCB के खिलाफ चयन के लिए उपलब्ध होंगे जसप्रीत बुमराह
जयवर्धने ने अपने बयान में कहा, 'वह टीम के साथ जुड़ गए हैं और प्रैक्टिस कर रहे हैं और RCB के खिलाफ होने वाले मैच में चयन के लिए उपलब्ध रहेंगे। बुमराह NCA से क्लीयरेंस लेकर कल रात आए थे। अब हमारे फिजियो उन पर नजरें बनाए हुए हैं और वो आज गेंदबाजी कर रहे हैं।'
बता दें कि बुमराह ने शनिवार को MI के स्क्वाड को ज्वाइन कर लिया था और आज शाम उन्होंने वानखेड़े स्टेडियम में अपनी ट्रेनिंग शुरू की। मुंबई इंडियंस इस मेगा इवेंट में अब तक तीन मुकाबले हार चुकी है। ऐसे में बुमराह के आने से टीम का गेंदबाजी आक्रमण मजबूत होगा। पिछले मैचों में इस टीम ने कई अनुभवहीन गेंदबाजों को चांस दिया।
बुमराह के कैंप से जुड़ने से कोच जयवर्धने भी काफी ज्यादा खुश हैं। उन्होंने अपनी खुशी जाहिर करते हुए कहा,
"बूम काफी अच्छे ब्रेक के बाद वापस आ रहा है, इसलिए हमें उसे वह स्पेस देने की जरूरत है। हम जानते हैं कि वो क्या कर सकते हैं। हम उन्हें कैंप में पाकर बहुत खुश हैं, वह जो अनुभव लेकर आते हैं, उसे काफी फायदा मिलता है। मैदान में उनकी आवाज, बोल्टी से बात करना, दीपक या किसी अन्य युवा गेंदबाज से बात करना, सलाह देना भी हमारे लिए बहुत मूल्यवान है।"
बुमराह ने आखिरी बार बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में हुए सिडनी टेस्ट के दौरान एक्शन में नजर आए थे। इसके बाद उन्हें बैक इंजरी हो गई थी और इसकी वजह से वो चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भी हिस्सा नहीं ले पाए थे। बुमराह एनसीए में अपनी फिटनेस हासिल करने के लिए लगातार मेहनत कर रहे थे और अब पूरी तरह से फिट हैं।