IPL 2025 में पहला मैच खेलने वाले जसप्रीत बुमराह का MI ने खास अंदाज में किया स्वागत, यॉर्कर किंग ने भी बढ़ाया टीम का हौसला

IPL 2025, Mumbai Indians, MI vs RCB, Hardik Pandya, Rohit Sharma
मुंबई इंडियंस में वापसी पर जसप्रीत बुमराह का स्वागत (Photo Credit_iplt20.com)

Jasprit Bumrah gets award MI dressing room: आईपीएल के 18वें सीजन में 5 बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस का जलवा बिल्कुल नजर नहीं आ रहा है। हार्दिक पांड्या की कप्तानी में खेल रही मुंबई पलटन का रंग पूरी तरह से गायब दिख रहा है। जहां उन्हें सोमवार को एक और हार का सामना करना पड़ा है। मुंबई इंडियंस के अपने घरेलू मैदान वानखेड़े स्टेडियम में आरसीबी के हाथों रोमांचक मैच में 12 रन से हार का सामना करना पड़ा।

Ad

जसप्रीत बुमराह का ड्रेसिंग रूम में खास अंदाज में हुआ स्वागत

भले ही इस मैच में मुंबई इंडियंस को हार का सामना करना पड़ा है। लेकिन इस खेमे में आत्मविश्वास का संचार जरूर हुआ है। क्योंकि इस मैच में उनकी टीम के स्टार मैच विनर खिलाड़ी तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की वापसी हुई है। पिछले काफी लंबे समय से क्रिकेट से दूर रहे जसप्रीत बुमराह को इस सीजन के 4 मैच मिस करने पड़े लेकिन अब वो वापसी कर चुके हैं और आने वाले मैचों में उनसे काफी उम्मीदें हैं।

मुंबई इंडियंस के इस खतरनाक तेज गेंदबाज की इस सीजन वापसी के मौके पर मुंबई इंडियंस के ड्रेसिंग रूम में उनका खास अंदाज में वेलकम किया गया। मैच में मिली हार के बाद ड्रेसिंग रूम में सभी खिलाड़ियों, कोचिंग स्टाफ के सामने कप्तान हार्दिक पांड्या ने स्वागत किया। इसके साथ ही उन्हें वापसी के मौके पर मुंबई इंडियंस की निशानी भी भेंट की गई। वहीं बुमराह ने भी शानदार स्पीच देते हुए टीम का हौसला बढ़ाते हुए वापसी का विश्वास जताया है।

Ad

बुमराह ने टीम का बढ़ाया हौसला

मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पांड्या के द्वारा खास सम्मान पाने के बाद जसप्रीत बुमराह ने एक शानदार स्पीच दी। उन्होंने अपनी टीम के लगातार हार के बीच मनोबल बढ़ाते हुए कहा,

"वास्तव में अच्छा लगा, लेकिन दुर्भाग्य से आपका टी20 क्रिकेट इसी तरह चलता है। प्रतियोगिता मजबूत है, हम एक रोल निभा सकते हैं और हमें विश्वास करना होगा कि हम एक रोल निभा सकते हैं, हम कुछ अच्छा क्रिकेट खेल रहे हैं, और जब हम दिल्ली में फिर से इकट्ठा होंगे, तो हमें तरोताजा होना चाहिए और जाने के लिए तैयार होना चाहिए, और यह विश्वास होना चाहिए कि हम चीजों को बदल सकते हैं और हम अपना सर्वश्रेष्ठ प्रयास करेंगे।"

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications