Jitesh Sharma told reason Rajat Patidar RCB Captain IPL 2025: 22 मार्च से आईपीएल 2025 की शुरुआत हो रही है और सभी टीमें तैयारियों में जुटी हुई हैं। सीजन के पहले ही मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम भी एक्शन में नजर आएगी, जिसमें उसका सामना कोलकाता नाइट राइडर्स से होना है। सीजन की शुरुआत से पहले ही तय था कि आरसीबी इस बार नए कप्तान के नेतृत्व में खेलेगी क्योंकि टीम ने फाफ डू प्लेसी को रिटेन नहीं किया था, जो पिछले तीन सीजन से कप्तानी कर रहे थे। कई रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा था कि इस बार कप्तान के रूप में विराट कोहली नजर आ सकते हैं लेकिन फिर आरसीबी ने रजत पाटीदार को यह जिम्मेदारी सौंप दी। अब टीम में शामिल विकेटकीपर बल्लेबाज जितेश शर्मा ने इसके पीछे की वजह बताई है।
विराट कोहली के इनकार के बाद, रजत पाटीदार थे बेस्ट ऑप्शन - जितेश शर्मा
CricXtasy पॉडकास्ट में बात करते हुए, जितेश शर्मा ने बताया कि उन्हें जितना पता है उस हिसाब से विराट कोहली ने खुद ही कप्तानी से इनकार कर दिया था और फिर बेस्ट ऑप्शन रजत पाटीदार ही थे। जितेश ने कप्तानी के मामले में रजत का पूरा समर्थन करने की भी बात कही। उन्होंने कहा,
"मुझे रजत पाटीदार के कप्तान बनने के बारे में तब पता चला जब बाकी सभी को पता चला। लेकिन जब आप खेल के आसपास थोड़े समय तक रहते हैं, तो आप चीजों के प्रवाह को समझते हैं। विराट भाई टीम की कप्तानी नहीं करना चाहते थे। मुझे नहीं पता कि उसने कप्तान क्यों नहीं बनना चाहा। मैं मैनेजमेंट का हिस्सा नही हूं, जब मैं होऊंगा तब आपको बताऊंगा। उन्होंने पिछले 2-3 वर्षों में कप्तानी नहीं की है, इसलिए ऐसा लगा कि वह इस साल भी नहीं करेंगे। मुझे लगता है कि रजत सबसे अच्छा विकल्प था।"
जितेश ने आगे कहा,
"रजत निश्चित रूप से कप्तानी का हकदार है। उसने आरसीबी को कई वर्षों तक अपनी सेवाएं दी हैं। मैंने रजत के साथ बहुत क्रिकेट खेला है। मैं निश्चित रूप से कप्तानी में उसकी मदद करूंगा।"
बता दें कि जितेश शर्मा आईपीएल में पहली बार आरसीबी के लिए खेलेंगे। इससे पहले वह पंजाब किंग्स का हिस्सा थे। इस बार उनके ऊपर मध्य क्रम में बेंगलुरु की टीम के लिए अच्छा करने का दारोमदार होगा।