3 Batters Can Score Most Runs RCB IPL 2025: आईपीएल 2025 का आगाज 22 मार्च से होना है और पहले ही मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम एक्शन में नजर आने वाली है। आरसीबी का पहला मैच डिफेंडिंग चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स से होना है। इन दोनों ही टीमों के बीच कड़ी प्रतिद्वंदिता है। ऐसे में फैंस को इस मैच का बेसब्री से इंतजार है। इस सीजन बेंगलुरु की टीम नए तेवर में नजर आएगी, क्योंकि मेगा ऑक्शन के कारण कई नए खिलाड़ी टीम में आए हैं, वहीं कप्तानी में भी बदलाव हुआ है।
आगामी सीजन में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की कमान रजत पाटीदार संभालते नजर आएंगे, जिन्होंने पिछले कुछ सीजन में अपनी पहचान टीम के प्रमुख बल्लेबाजों में से एक के रूप में बनाई है। ऐसे में आरसीबी को उम्मीद होगी कि रजत के नेतृत्व में टीम आईपीएल टाइटल जीतने के सूखे को खत्म करे। इस लक्ष्य को पूरा करने के लिए बल्लेबाजों की भूमिका बहुत अहम होने वाली है। इसी को ध्यान में रखते हुए, हम उन 3 बल्लेबाजों का जिक्र करने जा रहे हैं, जो आईपीएल 2025 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के लिए सबसे ज्यादा रन बना सकते हैं।
3. फिल साल्ट
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने मेगा ऑक्शन के दौरान केकेआर से रिलीज हुए इंग्लिश विकेटकीपर बल्लेबाज फिल साल्ट को अपनी टीम में 11.50 करोड़ रुपये की बड़ी रकम खर्च करके शामिल किया। साल्ट ने आईपीएल 2024 में काफी अच्छा प्रदर्शन किया था लेकिन उनका हालिया फॉर्म उतना अच्छा नहीं है। इसके बावजूद उन्हें हल्के में नहीं लिया जा सकता है। साल्ट बतौर ओपनर खेलते हैं और उनके अंदर शुरुआत से ही ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की क्षमता है। ऐसे में वह आरसीबी के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने के दावेदार हो सकते हैं।
2. रजत पाटीदार
आरसीबी के लिए आईपीएल 2025 में सबसे ज्यादा रन बनाने के दावेदारों में कप्तान रजत पाटीदार का नाम भी शामिल है। पाटीदार ने अपने बल्ले से टीम के लिए कई कमाल की पारियां खेली हैं। उन्होंने पिछले सीजन भी अच्छा प्रदर्शन किया था और 177.13 के स्ट्राइक रेट से 395 रन बनाए थे। इसमें 5 अर्धशतक भी शामिल थे। पाटीदार का बल्ला चला तो फिर आरसीबी की मुश्किलें काफी हद तक कम हो जाएंगी।
1. विराट कोहली
विराट कोहली आईपीएल 2025 में कमाल की फॉर्म के साथ आ रहे हैं। कोहली ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में शानदार प्रदर्शन किया और अब वह अपनी बेहतरीन लय के साथ आईपीएल में भी गेंदबाजों की धज्जियां उड़ाने के उद्देश्य से आएंगे। लीग में कोहली का बल्ला खूब बोलता है और आंकड़े भी इसकी गवाही देते हैं। पिछले दो सीजन में विराट ने 1300 से ज्यादा रन बनाए हैं। वह लगातार आरसीबी के लिए बल्ले से फ्रंट से लीड करते नजर आते हैं और इसी वजह से कोहली इस बार भी अपनी टीम के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हो सकते हैं।