Pakistan vs England 1st Test Day 3: पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच मुल्तान में खेले जा रहे टेस्ट मुकाबले में अभी तक बल्लेबाजों का ही बोलबाला रहा है और यही कहानी तीसरे दिन भी देखने को मिली। इंग्लैंड के बल्लेबाजों ने फ्लैट पिच का पूरा फायदा उठाया और पाकिस्तानी गेंदबाजों की धज्जियां उड़ाते हुए जमकर रन बटोरे। आज का खेल समाप्त होने तक इंग्लैंड ने अपनी पहली पारी में 492/3 का स्कोर बनाया और अभी पाकिस्तान के स्कोर 556 से 64 रन पीछे है। ऐसे में उसके पास चौथे दिन बड़ी बढ़त हासिल करने का मौका होगा। क्रीज पर जो रुट और हैरी ब्रूक शतक बनाकर डटे हुए हैं।
दूसरे दिन के स्कोर 96/1 से आगे खेलते हुए इंग्लैंड को जल्द ही दूसरा झटका लग गया और जैक क्रॉली 85 गेंद पर 78 रन बनाकर आउट हो गए। चोट के कारण ओपनिंग से चूकने वाले बेन डकेट ने बल्लेबाजी क्रम में बदलाव का फर्क नहीं पड़ने दिया और अपने ही अंदाज में जबरदस्त पारी खेली। हालांकि, वह शतक बनाने से चूक गए और 75 गेंद पर 84 रन बनाकर पवेलियन लौटे। डकेट और जो रुट क बीच तीसरे विकेट के लिए 136 रन की साझेदारी हुई। रुट ने अपनी शानदार बल्लेबाजी जारी रखी और उन्होंने अपने करियर का 35वां टेस्ट शतक जड़ दिया। इस दौरान उन्होंने इंग्लैंड के लिए सबसे ज्यादा टेस्ट रन बनाने का रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया।
हैरी ब्रूक ने भी खेली धमाकेदार पारी
जो रुट का साथ देते हुए हैरी ब्रूक ने भी पाकिस्तानी गेंदबाजों की धज्जियां उड़ाने का काम किया और जबरदस्त शॉट खेले। ब्रूक ने भी अपने करियर का छठा और पाकिस्तानी सरजमीं पर चौथा टेस्ट शतक जड़ा। रुट और ब्रूक ने खेल समाप्त होने तक चौथे विकेट के लिए 243 रन जोड़ लिए थे। रुट 176 रन बनाकर नाबाद हैं और कल उनके पास दोहरा शतक बनाने का मौका होगा। वहीं ब्रूक भी 173 गेंद पर 141 रन बनाकर डटे हुए हैं और वह भी दोहरा शतक जड़ सकते हैं। पाकिस्तान की तरफ से गेंदबाजी में अभी तक शाहीन अफरीदी, नसीम शाह और आमेर जमाल एक-एक विकेट हासिल कर चुके हैं।
मुल्तान में चौथे दिन का खेल काफी अहम होगा, क्योंकि अगर गुरुवार को गेंदबाजों ने कमाल नहीं दिखाया तो फिर इस मैच में नतीजे की उम्मीद कम ही नजर आती है। ऐसे में देखना होगा कि कल का खेल किस दिशा में जाता है।