जो रूट का विकेट लेने वाली आकाशदीप की गेंद क्यों नहीं थी नो बॉल? इरफान पठान ने बताई वजह 

Irfan Pathan, IND vs ENG, Joe Root, Akash Deep
ये नो-बॉल विवाद काफी चर्चा में है (Pc: X:@SonySportsNetwk Grabs)

Akash Deep No-Ball Controversy: बर्मिंघम के एजबेस्टन में इंग्लैंड और भारत के बीच 5 मैचों का दूसरा टेस्ट हो रहा है, जिसमें टीम इंडिया जीत की कगार पर है। इस मुकाबले में आकाशदीप अपनी खतरनाक गेंदबाजी के लिए खूब वाहवाही बटोर रहे हैं। हालांकि, उनकी एक गेंद को लेकर काफी सवाल भी उठ रहे हैं। दरअसल, मैच के चौथे दिन आकाशदीप ने जो रूट को जिस गेंद पर आउट किया था, ये मामला उससे जुड़ा है। कॉमेंटेटर और ब्रॉडकास्टर एलीसन मिसेल और इंग्लिश मीडिया ने ये दावा किया था कि आकाशदीप की वो गेंद बैकफुट नो बॉल थी। हालांकि, अब इरफान पठान का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें उन्होंने समझाते हुए बताया कि आकाशदीप की वो गेंद नो-बॉल क्यों नहीं दी गई थी।

Ad

इस मुकाबले में इंग्लैंड की दूसरी पारी का 23वां ओवर प्रसिद्ध कृष्णा ने किया था। इस ओवर की दूसरी गेंद को बैकफुट नो-बॉल दिया गया था। इसकी वजह ये थी कि उनका बैकफुट रिटर्न क्रीज से टच हो गया था। आकाशदीप ने जिस गेंद पर रूट का विकेट निकाला था, उस दौरान भी वैसा वाकया देखने को मिला था। लेकिन उनकी गेंद लीगल थी।

आकाशदीप की गेंद नहीं थी नो-बॉल!

इरफान पठान ने सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क द्वारा शेयर किए वीडियो में इस विवाद के बारे में बात की और समझाया कि आकाशदीप की गेंद नो बॉल क्यों नहीं थी। उन्होंने जो रूट के विकेट की उस डिलवरी के जरिए बताया कि गेंदबाज का कांटेक्ट पॉइंट मायने रखता है। आकाशदीप का कांटेक्ट पॉइंट की तरफ पैर अंदर की तरफ है। इसलिए वो नो बॉल नहीं मानी जाएगी। गेंदबाज का पैर पिछली लाइन पर आगे गिरना चाहिए। अगर वो एड़ी के बल क्रीज पर भी लैंड होता है, तो गेंद नो बॉल मानी जाएगी।

आप भी देखें ये वीडियो:

Ad

टीम इंडिया जीत से 4 विकेट दूर

इस मुकाबले की बात करें, तो भारतीय टीम अब जीत से सिर्फ 4 विकेट दूर है। इंग्लैंड का छठा विकेट पांचवें दिन के पहले सेशन के अंत से ठीक पहले गिरा। वाशिंगटन सुंदर ने बेन स्टोक्स को एलबीडबल्यू आउट करके पवेलियन भेजा। इंग्लिश कप्तान ने DRS लिया था, लेकिन वो उनके काम नहीं आया। इस टेस्ट को जीतते ही टीम इंडिया सीरीज में 1-1 की बराबरी कर लेगी।

Quick Links

Edited by Neeraj Patel
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications