2 Likely Changes RR Playing 11 vs CSK: IPL 2025 में राजस्थान रॉयल्स को अपनी पहली जीत हासिल करने के लिए अब ओर इंतजार करना पड़ेगा। टूर्नामेंट के पहले मैच में राजस्थान को सनराइजर्स हैदराबाद के हाथों 44 रनों से शिकस्त का सामना करना पड़ा था। वहीं, दूसरे मैच में केकेआर ने RR को 8 विकेट से हराया।
गुवाहाटी में हुए इस मुकाबले में राजस्थान ने पहले खेलते हुए निर्धारित 20 ओवरों में 9 विकेट गंवाकर 151 रन बनाए थे। इसके जवाब में केकेआर ने क्विंटन डी कॉक (97*) लाजवाब पारी की मदद से इस टारगेट को 17वें ओवर में ही 2 विकेट खोकर हासिल कर लिया। अब संजू सैमसन की टीम को आईपीएल के मौजूदा सीजन में अपना तीसरा मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ खेलना है। गुवाहाटी में होने वाले इस मैच में RR की प्लेइंग 11 में कुछ बदलाव देखने को मिल सकते हैं। आइए जानते हैं उन 2 खिलाड़ियों के बारे में जिनका RR की प्लेइंग 11 से पत्ता कट सकता है।
2. नितीश राणा
बाएं हाथ के खिलाड़ी नितीश राणा पिछले कुछ सीजन से कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम का अहम हिस्सा थे, लेकिन फ्रेंचाइजी ने उन्हें मेगा ऑक्शन से पहले रिलीज कर दिया था। RR ने राणा को मेगा ऑक्शन में 4.20 करोड़ में खरीदकर अपनी टीम का हिस्सा बनाया था और सीजन के पहले दोनों मैचों में प्लेइंग 11 में जगह भी दी, लेकिन उन्होंने दोनों मौकों पर टीम को निराश किया है। राणा ने SRH के विरुद्ध हुए मैच में सिर्फ 11 रन बनाए थे, जबकि केकेआर के खिलाफ वो 8 रन बनाकर चलते बने।
अपने इस शर्मनाक प्रदर्शन से राणा ने RR के मैनेजमेंट और फैंस दोनों की उम्मीदों को तोड़ा है, ऐसे में अगर CSK के खिलाफ होने वाले अगले मैच में उनका प्लेइंग 11 से पत्ता कटता है, तो ये कोई बड़ी बात नहीं होगी। राजस्थान के स्क्वाड में और भी कई प्रतिभाशाली खिलाड़ी हैं, जो उनकी जगह ले सकते हैं।
1. जोफ्रा आर्चर
एक समय हुआ करता था, जब जोफ्रा आर्चर की गिनती जसप्रीत बुमराह जैसे गेंदबाजों की कैटेगरी में हुआ करता था, लेकिन वर्तमान में शायद ही ऐसा कोई मैच होता है, जिसमें उनकी धुनाई नहीं होती। IPL में भी ये सिलसिला जारी है। SRH के विरुद्ध हुए मैच में आर्चर ने 76 रन लुटाए थे, जबकि कोलकाता के विरुद्ध उन्होंने 33 रन खर्च किए। दोनों मैचों में वह एक भी विकेट नहीं झटक पाए। टीम के तीसरे मैच में आर्चर को बेंच पर बैठाकर कुमार कार्तिकेय या क्वेना मफाका को मौका दिया जा सकता है।