इंग्लैंड के दिग्गज तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर (Jofra Archer) को भारत के खिलाफ वनडे सीरीज से रेस्ट दिया जा सकता है। इंग्लैंड टीम मैनेजमेंट इस बारे में पांचवा टी20 खत्म होने के बाद फैसला ले सकती है। इससे पहले जोफ्रा आर्चर चोट की वजह से भारत के खिलाफ चौथा टेस्ट मुकाबला नहीं खेल पाए थे और उनके टी20 सीरीज में खेलने को लेकर काफी संशय की स्थिति बनी हुई थी।हालांकि टी20 सीरीज की शुरुआत से पहले आर्चर पूरी तरह फिट हो गए और अभी तक सभी चारों मुकाबलों में उन्होंने हिस्सा लिया है। वो इस वक्त सात विकेट के साथ सीरीज में सबसे ज्यादा विकेट चटकाने वाले गेंदबाज हैं। जबकि उनके पांचवे टी20 मुकाबले में भी खेलने की पूरी उम्मीद है।ये भी पढ़ें: 5 दिग्गज भारतीय खिलाड़ी और उनके हमशकल्स, देखकर रह जाएंगे हैरानJofra Archer has his best ever T20I figures with his first four-for today 👊#INDvENG— ESPNcricinfo (@ESPNcricinfo) March 18, 2021जोफ्रा आर्चर के वर्कलोड को मैनेज करने के लिए दिया जाएगा रेस्टहालांकि जोफ्रा आर्चर को टी20 सीरीज के दौरान किसी तरह की कोई दिक्कत नहीं हुई लेकिन टीम मैनेजमेंट उनके ऊपर ज्यादा वर्कलोड नहीं डालना चाहती है। डेली मेल की खबर के मुताबिक इसी वजह से उन्हें वनडे सीरीज के लिए रेस्ट दिया जा सकता है। इस साल टी20 वर्ल्ड कप और एशेज का भी आयोजन होना है ऐसे में टीम मैनेजमेंट आर्चर को लेकर कोई रिस्क नहीं लेना चाहती है।अगर जोफ्रा आर्चर को रेस्ट दिया जाता है तो फिर इससे इंग्लैंड के अन्य तेज गेंदबाजों को भारतीय परिस्थितियों में खेलने का मौका मिलेगा। अगला टी20 और वनडे वर्ल्ड कप भारत में ही होना है। इसी वजह ये और भी अहम हो जाता है।इंग्लैंड ने वनडे सीरीज के लिए अभी तक अपनी टीम का ऐलान नहीं किया है। दोनों टीमों के बीच 23 मार्च से वनडे सीरीज खेली जाएगी और आखिरी मुकाबला 28 मार्च को होगा। ये तीनों ही मैच पुणे में खेले जाएंगे।ये भी पढ़ें: 2 खिलाड़ी जिन्हें पांचवे टी20 मुकाबले के लिए भारतीय टीम की प्लेइंग इलेवन में जगह मिलनी चाहिए