दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज से पहले इंग्लैंड को बड़ा झटका लगा है। उनके मुख्य खिलाड़ी जोफ्रा आर्चर सीरीज से बाहर हो गए हैं। कोहनी की चोट के कारण इस खिलाड़ी को बाहर होना पड़ा है। दोनों देशों के बीच तीन टी20 मैच की सीरीज का पहला मुकाबला बारह फरवरी को खेला जाएगा। आर्चर की चोट के बारे में इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड ने पुष्टि की है।
यह इंग्लिश खिलाड़ी मंगलवार को वापस इंग्लैंड लौट गया। दाएं हाथ की कोहनी की चोट को ठीक करने के उद्देश्य से उन्हें इंग्लैंड भेज दिया गया। इस चोट के कारण उन्हें दूसरे और तीसरे टेस्ट से बाहर रहना पड़ा था लेकिन चौथे टेस्ट से पहले वॉर्म-अप के दौरान फिर से इंजरी के कारण उस टेस्ट से भी बाहर हो गए। इंग्लैंड ने टेस्ट सीरीज में शानदार प्रदर्शन करते हुए 3-1 से जीत दर्ज की।
यह भी पढ़ें: भारत के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए न्यूजीलैंड टीम का हुआ ऐलान
पहले टेस्ट मैच में इंग्लैंड को हार का सामना करना पड़ा था। उस मुकाबले में आर्चर ने हिस्सा लिया था। पांच विकेट लेने में सफल रहने वाले इस गेंदबाज को बचे हुए तीनों मैचों से बाहर बैठना पड़ा और टीम उन सब मैचों में जीत दर्ज करती चली गई। टी20 सीरीज में बाहर होने के बाद उन्हें शाकिब महमूद रिप्लेस करेंगे। लंकाशायर के लिए खेलने वाले शाकिब के लिए खुद को साबित करने का यह एक बेहतरीन मौका होगा। उन्हें वनडे सीरीज के लिए भी टीम में चुना गया है लेकिन अब ज्यादा समय तक टीम के साथ रहने का मौका मिलेगा।
टी20 सीरीज से पहले तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली जाएगी। पहला मैच केपटाउन में 4 फरवरी को खेला जाएगा। इससे पहले एक पचास ओवर का अभ्यास मैच भी इंग्लैंड टीम खेलेगी। टेस्ट सीरीज में हारने के बाद दक्षिण अफ्रीका का प्रदर्शन सीमित ओवर क्रिकेट में देखने लायक होगा। उन पर दबाव भी काफी ज्यादा होगा।