इंग्लैंड के गेंदबाजों का कहर, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खास अंदाज में दर्ज की हैट्रिक

Neeraj
Photo Credit: England Cricket Offcial X Snapshots
Photo Credit: England Cricket Offcial X Snapshots

England Bowlers Team Hat trick against Australia: श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट सीरीज को 1 -2 से जीतने के बाद, अब इंग्लैंड टीम ऑस्ट्रेलिया की मेजबानी करने में व्यस्त है। दोनों देशों के बीच बुधवार को तीन मैचों की टी20 सीरीज का पहला मुकाबला खेला गया, जिसमें ऑस्ट्रेलिया ने 28 रन से जीत हासिल की। भले ही इस मुकाबले में इंग्लैंड को शिकस्त झेलनी पड़ी, लेकिन जोफ्रा आर्चर और साकिब महमूद ने अपनी घातक यॉर्कर्स से फैंस को खूब एंटरटेन किया। इस दौरान दोनों गेंदबाजों ने टीम हैट्रिक भी दर्ज की।

जोफ्रा आर्चर और साकिब महमूद ने ली टीम हैट्रिक

दरअसल, इन दोनों गेंदबाजों ने मिलकर स्लॉग ओवर्स में तीन गेंदों में लगातार तीन विकेट चटकाए। इसकी शुरुआत जोफ्रा आर्चर ने की। उन्होंने पहले अपने ओवर की आखिरी दो गेंदबाजों में दो विकेट झटके। इसके बाद अगले ओवर की पहली गेंद में साकिब ने विकेट हासिल किया।

ऑस्ट्रेलिया की पारी का 18वां ओवर आर्चर ने किया। इस ओवर की पांचवीं गेंद उन्होंने यॉर्कर फेंकी और सीन एबॉट ने इसे लेग साइड पर खेलना चाहा, लेकिन गेंद लेग स्टंप को हवा में ले उड़ी। वह सिर्फ 4 रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद जेवियर बार्टलेट क्रीज पर बल्लेबाजी करने उतरे। आर्चर ने ओवर की आखिरी गेंद फिर से यॉर्कर डाली और इस बार गेंद ऑफ स्टंप से जाकर टकराई। बार्टलेट डक पर आउट होकर पवेलियन लौटे।

इसके बाद ऑस्ट्रेलिया की पारी का 19वां ओवर साकिब महमूद डालने के लिए आए। उन्होंने इस ओवर की पहली ही गेंद पर कैमरन ग्रीन को अपना शिकार बनाया। शाकिब ने एक तेजतर्रार डाली, जिसका ग्रीन के पास कोई जवाब नहीं था। वह बोल्ड हुए। उन्होंने 13 रन बनाए। इस तरह आर्चर और साकिब ने टीम हैट्रिक दर्ज की।

आप भी देखें यह वीडियो:

गौरतलब हो कि दाएं हाथ के तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर ने अपने 3.3 ओवरों के स्पेल में 31 रन देकर 2 विकेट हासिल किए। वहीं, साकिब ने तीन ओवर के स्पेल में 21 रन देकर दो बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया।

इस मैच का लेखा-जोखा

इस मुकाबले में इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया था। पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने अपने सभी विकेट खोकर 19.3 ओवरों में 179 रन बनाए थे। जवाबी पारी में इंग्लैंड की पूरी टीम 19.2 ओवरों में 151 रन पर ऑलआउट हो गई थी।

Quick Links

Edited by Neeraj
App download animated image Get the free App now