इंग्लैंड (England Cricket Team) के तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर फर्स्ट क्लास क्रिकेट में अपनी वापसी के लिए तैयार हैं। गुरुवार को केंट के खिलाफ मुकाबले के लिए उन्हें ससेक्स की 13 सदस्यीय टीम में चुना गया है। आर्चर चोट के बाद वापसी कर रहे हैं।
अपने हाथ की सर्जरी के बाद जोफ्रा आर्चर ने हाल ही में प्रतिस्पर्धी क्रिकेट में वापसी की है। ब्राइटन में उन्होंने ससेक्स सेकेंड इलेवन की तरफ से सरे सेकेंड इलेवन के खिलाफ खेला । उन्होंने 29.2 ओवर गेंदबाजी की और 102 रन देकर 2 विकेट चटकाए। आर्चर ने दूसरी पारी में गेंदबाजी नहीं की थी। हालांकि बल्ले के साथ उनका परफॉर्मेंस अच्छा रहा और उन्होंने पहली पारी में 46 गेंद पर 35 रन बनाए थे।
ससेक्स के कोच इयान सालिसबरी ने जोफ्रा आर्चर को टीम में शामिल किए जाने को लेकर प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा,
वर्ल्ड क्रिकेट की कोई भी टीम जोफ्रा आर्चर को शामिल करना चाहेगी। सबको पता है कि वो कितने टैलेंटेड हैं।
ये भी पढ़ें: "चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ ताबड़तोड़ बल्लेबाजी के बावजूद मैं अपने दो विकेटों से सबसे ज्यादा प्रभावित था"
स्टीव वॉ ने जोफ्रा आर्चर की तुलना कर्टली एम्ब्रोस के साथ की थी
इससे पहले ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान स्टीव वॉ ने भी जोफ्रा आर्चर को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी थी। उन्होंने आर्चर को एशेज सीरीज के लिए इंग्लैंड की तरफ से ट्रंप कार्ड बताया था। स्टीव वॉ ने आर्चर की तुलना वेस्टइंडीज के पूर्व दिग्गज कर्टली एम्ब्रोस के साथ की थी।
जोफ्रा आर्चर ने 2019 के एशेज सीरीज में अपना टेस्ट डेब्यू किया था। ये सीरीज 2-2 से ड्रॉ रही थी। इंग्लैंड ने आखिरी बार एंड्रु स्ट्रॉस की कप्तानी में 2010-11 में एशेज सीरीज जीता था। एक बार फिर वो ऑस्ट्रेलिया से एशेज हासिल करना चाहेंगे।
ये भी पढ़ें: स्टुअर्ट ब्रॉड ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप पर उठाए सवाल, बड़ी प्रतिक्रिया दी