किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ 'मैन ऑफ द मैच' चुने गए जॉनी बेयरस्टो का मानना है कि निरंतर बेहतर प्रदर्शन से ही सफलता मिली है। जॉनी बेयरस्टो का यह इस आईपीएल सीजन में तीसरा अर्धशतक है। विकेटकीपर बल्लेबाज जॉनी बेयरस्टो पंजाब के खिलाफ 97 रनों की पारी खेली थी। इसके अलावा जॉनी बेयरस्टो ने अपने सलामी जोड़ीदार डेविड वॉर्नर की काफी तारीफ की है।
जॉनी बेयरस्टो ने अपनी बल्लेबाजी को लेकर कहा, "मैं काफी खुश हूं। यह मेरा तीसरा अर्धशतक है, लेकिन लगातार रन बनाना अहम है।"
यह भी पढ़ें: मुंबई इंडियंस के खिलाफ राजस्थान की हार के तीन बड़े कारण
जॉनी बेयरस्टो का बयान
डेविड वॉर्नर के साथ बल्लेबाजी को लेकर जॉनी बेयरस्टो ने कहा, "उनके साथ बल्लेबाजी करने में मजा आता है। हम सभी जानते हैं कि वह कितने शानदार खिलाड़ी हैं। यह उनका 50वां अर्धशतक है। ये आंकड़े अपने आप उनकी सफलता की कहानी बयां करते हैं। आज की जीत हमारे लिए महत्वपूर्ण थी।"
यूएई में मैदान और तापमान, भारत से अलग हैं। इस संदर्भ में जॉनी बेयरस्टो ने आगे कहा, "यहां की पिचें और मैदान की लंबाई भारत की तुलना में अलग है। यहां का तापमान भी काफी अलग है।"
दूसरी तरफ डेविड वॉर्नर ने भी बेयरस्टो की बल्लेबाजी की तारीफ की। कप्तान वॉर्नर ने बेयरस्टो को लेकर कहा, "हम एक दूसरे के साथ बल्लेबाजी करना पसंद करते हैं। हम विकेटों के बीच दौड़ने में कड़ी मेहनत करते हैं। मुझे नहीं पता कि लोगों को क्यों लगता है कि दोनों देशों के बीच इतनी नफरत है। यह अच्छा चल रहा है।"
आपको बता दें डेविड वॉर्नर की अगुवाई में सनराइजर्स हैदराबाद ने अपने पिछले मैच में किंग्स इलेवन पंजाब को 69 रनों से हराया था। इसके साथ ही हैदराबाद ने अपनी तीसरी जीत दर्ज की।
पहले बल्लेबाजी करते हुए हैदराबाद ने जॉनी बेयरस्टो की 97 रनों की पारी की बदौलत निर्धारित 20 ओवरों में 201/6 का स्कोर बनाया, जवाब में पंजाब 132 रनों पर ही सिमट गई थी।