दक्षिण अफ्रीका दौरे से पहले इंग्लैंड क्रिकेट टीम (England Cricket Team) के दिग्गज विकेटकीपर बल्लेबाज जोस बटलर (Jos Buttler) ने क्विंटन डी कॉक (Quinton de Kock) को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। जोस बटलर ने डी कॉक को अपना फेवरिट प्लेयर बताया है और उन्हें वर्ल्ड के 2 सबसे बेहतरीन अटैकिंग बैट्समैन में से एक कहा है।
इंग्लैंड की टीम 27 नवंबर से 9 दिसंबर तक साउथ अफ्रीका में लिमिटेड ओवर्स के 6 मुकाबले खेलेगी। इस दौरान 3 वनडे और 3 टी20 मुकाबले खेले जाएंगे। हालांकि अगले साल होने वाले वर्ल्ड कप को देखते हुए टी20 सीरीज का काफी ज्यादा महत्व रहेगा।
जोस बटलर और क्विंटन डी कॉक दोनों ही अपनी-अपनी टीमों के लिए विकेटकीपिंग करते हैं और पारी की शुरुआत भी करते हैं। इनके बीच हेड-टू-हेड मुकाबला देखने लायक होगा। इन दोनों खिलाड़ियों के ऊपर सीरीज का रिजल्ट काफी कुछ निर्भर करेगा।
ये भी पढ़ें: अजित अगरकर ने राजस्थान रॉयल्स के युवा गेंदबाज कार्तिक त्यागी को लेकर दी प्रतिक्रिया
केपटाउन रवाना होने से पहले मीडिया से बातचीत में जोस बटलर ने क्विंटन डी कॉक को लेकर कहा "मैं उनका बहुत बड़ा फैन हूं। वो एक जबरदस्त प्लेयर हैं जिनके पास काफी बेहतरीन क्रिकेटिंग ब्रेन है। जिस तरह से वो गेम को रीड करते हैं वो मुझे काफी पसंद है। इस समय वर्ल्ड में वो मेरे फेवरिट प्लेयर्स में से एक हैं। वो बैटिंग और विकेटकीपिंग दोनों में माहिर हैं"।
जोस बटलर ने टी20 सीरीज को अहम बताया
जोस बटलर के मुताबिक टी20 सीरीज इंग्लैंड के लिए काफी अहम रहेगी। उन्होंने कहा " सीरीज जीतना सबसे बड़ा लक्ष्य रहेगा लेकिन वर्ल्ड कप के लिए टीम बनाने की भी तैयारी करनी होगी। 50 ओवरों की क्रिकेट में ऐसा हम कर चुके हैं। हमने खिताब जीतने के अलावा काफी कुछ सीखा भी। जीत से आपको कॉन्फिडेंस मिलता है और टीम को लेकर एक क्लियर पिक्चर सामने आ जाती है। आपको अपने रोल के बारे में अच्छी तरह से पता हो जाता है और अपने टीम से आपको क्या उम्मीदें हैं ये भी पता लग जाता है।"
ये भी पढ़ें: 3 खिलाड़ी जो अगर आईपीएल में कप्तान नहीं होते तो शायद उन्हें प्लेइंग इलेवन में जगह नहीं मिलती