Junaid Khan on Pakistan Defeat : पाकिस्तान टीम को आयरलैंड के खिलाफ मिली हार को लेकर पूर्व तेज गेंदबाज जुनैद खान ने बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा है कि टी20 वर्ल्ड कप जैसा बड़ा इवेंट आने वाला है और पाकिस्तान की टीम इस तरह से संघर्ष कर रही है। ऐसे में ध्यान दिए जाने की जरुरत है कि आखिर गलती कहां पर हो रही है।
पाकिस्तान की टीम इस वक्त तीन मैचों की टी20 सीरीज के लिए आयरलैंड में है। दोनों टीमों के बीच पहला टी20 मुकाबला डब्लिन में खेला गया। पहले खेलते हुए पाकिस्तान ने 20 ओवर में 182/6 का स्कोर बनाया, जिसके जवाब में आयरलैंड ने 19.5 ओवर में ही सिर्फ 5 विकेट खोकर टार्गेट को हासिल कर लिया। पाकिस्तान की तरफ से बल्लेबाजी में सैम अयूब ने जबरदस्त पारी खेली और 29 गेंदों में 45 रन बनाये, जिसमें चार चौके और तीन छक्के शामिल रहे। वहीं कप्तान बाबर आजम ने भी अर्धशतक लगाया और 43 गेंद में 57 रन बनाए।
आयरलैंड की तरफ से पूर्व कप्तान एंडी बैलबर्नी ने 77 रनों की बेहतरीन पारी खेली और अपनी टीम की जीत में अहम योगदान दिया। पाकिस्तान के लिए शाहीन अफरीदी ने अच्छी गेंदबाजी की लेकिन टीम को जीत नहीं दिला पाए।
टी20 वर्ल्ड कप से पहले हम इस तरह हार रहे हैं - जुनैद खान
टीम को मिली इस हार से जुनैद खान बिल्कुल भी खुश नजर नहीं आए। उन्होंने कहा कि हमें अपनी गलतियों पर ध्यान देना होगा। एक्स पर पोस्ट करते हुए जुनैद खान ने कहा,
हमें गंभीरता से सोचना होगा कि कहां पर गलतियां हो रही हैं। इतना बड़ा टूर्नामेंट आने वाला है और उससे पहले टीम इस तरह से संघर्ष कर रही है। इससे पहले न्यूजीलैंड की कमजोर टीम के खिलाफ हम केवल सीरीज बराबर कर पाए थे और अब अपना पहला टी20 मुकाबला आयरलैंड से हार गए हैं। इस पर गंभीरता से चर्चा किए जाने की जरुरत है।
आपको बता दें कि इससे पहले आयरलैंड ने पाकिस्तान को 2007 में खेले गए वनडे वर्ल्ड कप के दौरान भी हराया था। पाकिस्तान का हालिया परफॉर्मेंस उतना अच्छा नहीं रहा है। उन्हें हाल ही में अपने घर में भी दो मैचों में न्यूजीलैंड की दूसरे दर्जे की टीम से हार का सामना करना पड़ा था।