Pakistan Defeat vs Ireland : पाकिस्तान क्रिकेट टीम के आयरलैंड दौरे की शुरुआत अच्छी नहीं हुई है। टीम को पहले ही मैच में आयरलैंड से हार का सामना करना पड़ा और इसके बाद पाकिस्तानी टीम की जमकर आलोचना की जा रही है। टीम के खिलाड़ियों ने कुछ दिन पहले पाकिस्तानी आर्मी के साथ ट्रेनिंग की थी और अब इस पर सवाल उठाए जा रहे हैं।
पाकिस्तान की टीम इस वक्त तीन मैचों की टी20 सीरीज के लिए आयरलैंड में है। दोनों टीमों के बीच पहला टी20 मुकाबला डब्लिन में खेला गया। पहले खेलते हुए पाकिस्तान ने 20 ओवर में 182/6 का स्कोर बनाया, जिसके जवाब में आयरलैंड ने 19.5 ओवर में ही सिर्फ 5 विकेट खोकर टार्गेट को हासिल कर लिया। पाकिस्तान अपनी पूरी ताकत के साथ इस मैच में उतरा था लेकिन इसके बावजूद वो ये मुकाबला हार गए। मैच के बाद कप्तान बाबर आजम अपनी टीम के परफॉर्मेंस से खुश नहीं दिखाई दिए। उन्होंने इस हार के लिए सीधे तौर पर टीम की फील्डिंग और बॉलिंग को जिम्मेदार ठहराया है।
पाकिस्तान टीम आयरलैंड से हार पर हुई ट्रोल
वहीं सोशल मीडिया पर पाकिस्तानी टीम को जमकर निशाना बनाया जा रहा है और उनके ऊपर सवाल उठाए जा रहे हैं।
ये सारी ट्रेनिंग और ड्रामा केवल आयरलैंड और न्यूजीलैंड की Z टीम से हारने के लिए था।
बाबर आजम शापित कप्तान हैं। आयरलैंड की टीम पाकिस्तान के लिए काफी ताकतवर साबित हुई।
बाबर आजम का मैच के बाद कुछ इस तरह हाल है।
आजम खान को आगे खिलाकर पीसीबी मोहम्मद हारिस का करियर बर्बाद कर रही है। वो एक जबरदस्त टैलेंट हैं।
ये मेरी जिंदगी का सबसे खराब दिन है। हम अपनी फुल स्ट्रेंथ टीम के साथ आयरलैंड से भी हार गए।
आयरलैंड से हारने के बाद पाकिस्तान टीम का ये हाल है।
बॉर्डर के उस पार से कोई हैरान करने वाली खबर नहीं आई है। आयरलैंड ने टी20 मैच में पाकिस्तान को हरा दिया है। वो सारी कमांडो ट्रेनिंग का क्या हुआ ?
मैच हारने के बाद बाबर आजम का प्रेस कॉन्फ्रेंस में ये हाल है।
पाकिस्तान को आयरलैंड के खिलाफ हारते हुए देखकर भारतीय लोग खुश हैं।
पाकिस्तान में क्रिकेट खत्म हो रहा है। आयरलैंड ने 5 विकेट से जीत हासिल की।