4 घंटे में दो बार आउट होकर पवेलियन लौटे केन विलियमसन, सामने आया हैरान कर देने वाला नजारा 

Neeraj
England v New Zealand - First LV= Insurance Test Match: Day Two - Source: Getty
केन विलियमसन बल्लेबाजी के दौरान

Kane Williamson Dismissed Twice in Day: गाले में श्रीलंका और न्यूजीलैंड के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज का दूसरा मुकाबला खेला जा रहा है, जिसमें मेहमान टीम की हालत काफी खराब हो गई है। दरअसल, श्रीलंका ने अपनी पहली पारी में जबरदस्त बल्लेबाजी का नजारा पेश किया है। इसके बाद न्यूजीलैंड अब किसी तरह अपनी बड़ी हार को टालने के प्रयास में जुटी हुई है। इस बीच मैच के तीसरे दिन एक अनोखा वाकया देखने को मिला। दरअसल, दिग्गज केन विलियमसन चार घंटों के अंदर दो बार आउट हुए

केन विलियमसन 4 घंटे में दो बार हुए आउट

दाएं हाथ के बल्लेबाज केन विलियमसन क्रीज पर लम्बे समय तक टिके रहने के लिए जाने जाते हैं, लेकिन गाले टेस्ट में शायद उनका दिन नहीं था। इस टेस्ट मैच के तीसरे दिन न्यूजीलैंड की पहली पारी में विलियमसन पहली बार सुबह 10 बजकर 25 मिनट पर आउट हुए, जब प्रभात जयसूर्या ने उन्हें धनंजय डी सिल्वा के हाथों स्लिप में कैच आउट करवाकर पवेलियन की राह दिखाई। वह 53 गेंदों में 7 रन बनाकर आउट हुए थे।

न्यूजीलैंड अपनी पहली पारी में सिर्फ 88 रन पर ढेर हो गई और श्रीलंका के मिले फॉलोऑन के बाद केन विलियमसन को तीसरे दिन फिर से बल्लेबाजी करने के लिए क्रीज पर उतरना पड़ा। हालांकि, दूसरी पारी में वह काफी अच्छी लय में नजर आ रहे थे। उन्होंने डेवोन कॉनवे के साथ मिलकर 97 रन की साझेदारी कर ली थी। इसके बाद निशान पेइरिस ने इस साझेदारी को तोड़ा। उन्होंने विलियमसन को आउट करके श्रीलंका को तीसरी सफलता दिलाई। तीसरे दिन विलियमसन दूसरी पारी दोपहर 2.15 बजे आउट हुए।

विराट कोहली से आगे निकले केन विलियमसन

टेस्ट क्रिकेट में अब केन विलियमसन सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में विराट कोहली से आगे निकल गए हैं। विलियमसन ने अब 8881 रन बना लिए हैं, जबकि कोहली ने अब तक 8871 रन बनाए हैं। विलियमसन ने अब तक खेले 102 टेस्ट मैचों में 54.38 की औसत से 8881 रन बनाए हैं, जिसमें 32 शतक शामिल हैं। वहीं, कोहली ने 115 मुकाबलों में 48.74 की औसत से 8871 रन बनाए हैं, जिसमें 29 शतकीय पारियां शामिल हैं।

Quick Links

Edited by Neeraj
App download animated image Get the free App now