न्यूजीलैंड (New Zealand) के कप्तान केन विलियमसन (Kane Williamson) ने एक बड़ी उपलब्धि अपने नाम कर ली है। वो टेस्ट क्रिकेट में न्यूजीलैंड की तरफ से सबसे तेज सात हजार रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। केन विलियमसन ने ये रिकॉर्ड पाकिस्तान के खिलाफ क्राइस्टचर्च टेस्ट मैच के दौरान बनाया। उन्होंने इस मुकाबले में अपने करियर की चौथा डबल सेंचुरी भी जड़ी।
केन विलियमसन ने अपनी शानदार बैटिंग से न्यूजीलैंड के एक और पूर्व कप्तान रॉस टेलर का रिकॉर्ड तोड़ा। रॉस टेलर ने 96 टेस्ट मैचों में सात हजार रन बनाए थे, जबिक केन विलियमसन ने ये आंकड़ा महज 83 मैचों में ही हासिल कर लिया। उन्होंने रॉस टेलर और स्टीफन फ्लेमिंग दोनों का रिकॉर्ड तोड़ा। स्टीफन फ्लेमिंग ने अपने टेस्ट करियर में 111 मैचों में 7,172 रन बनाए थे। वहीं रॉस टेलर ने 105 मैचों में 7379 रन बनाए थे।
ये भी पढ़ें: डेल स्टेन ने आईपीएल 2021 से अपना नाम लिया वापस, बताई बड़ी वजह
केन विलियमसन ने तोड़े कई बड़े रिकॉर्ड
केन विलियमसन ने अपनी इस पारी के दौरान कई बड़े रिकॉर्ड बनाए। वो 2021 में शतक लगाने वाले पहले खिलाड़ी बने। इसके अलावा उनका ये कुल मिलाकर 24वां टेस्ट शतक था। वहीं टेस्ट क्रिकेट में ये उनका लगातार तीसरा शतक है। उन्होंने इससे पहले वेस्टइंडीज के खिलाफ हैमिल्टन में 251 रनों की पारी खेली थी, जबकि पाकिस्तान के खिलाफ माउंट मौन्गानुई टेस्ट मैच में 129 रन बनाए थे।
आपको बता दें कि क्राइस्टचर्च टेस्ट मैच में न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान के ऊपर अपना शिकंजा पूरी तरह कस लिया है। न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान के पहली पारी के 297 रनों के जवाब में अपनी पहली पारी 6 विकेट पर 659 रन बनाकर घोषित की। कप्तान केन विलियमसन ने जबरदस्त दोहरा शतक जड़ा और 238 रनों की पारी खेली। वहीं हेनरी निकोल्स ने भी 157 रन बनाए। जवाब में पाकिस्तान ने अपनी दूसरी पारी में एक विकेट के नुकसान पर आठ रन बना लिए हैं। पाकिस्तान की टीम अभी भी मेजबान टीम से 354 रन पीछे है।
ये भी पढ़ें: झूलन गोस्वामी ने बताया कि वो वुमेंस बिग बैश लीग में क्यों नहीं खेलती हैं