केन विलियमसन (Kane Williamson) ने अपनी रिकवरी को लेकर बड़ा अपडेट दिया है। इंजरी की वजह से वो सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) के पहले दो मुकाबलों में हिस्सा नहीं ले पाए और दोनों ही मैचों में सनराइर्स को हार का सामना करना पड़ा।
केन विलियमसन को इसी साल एल्बो में चोट लग गई थी। इसी वजह से वो बांग्लादेश के खिलाफ सीरीज में भी हिस्सा नहीं ले पाए थे और आईपीएल के पहले दो मुकाबले भी नहीं खेल पाए। सनराइजर्स हैदराबाद के ट्विटर हैंडल पर अपलोड किए गए वीडियो में केन विलियमसन ने इंजरी से अपनी वापसी को लेकर प्रतिक्रिया दी। उन्होंने उम्मीद जताई कि एक हफ्ते के अंदर वो पूरी तरह फिट हो जाएंगे।
रिकवरी काफी अच्छी चल रही है। मेरा फोकस है कि जितना जल्दी हो सके दर्द से छुटकारा मिले। हम इस दिशा में काफी अच्छी तरह से प्रोग्रेस कर रहे हैं और उम्मीद है कि एक हफ्ते के अंदर मैं पूरी तरह फिट हो जाउंगा।
ये भी पढ़ें: एबी डीविलियर्स के आगामी टी20 वर्ल्ड कप में खेलने को लेकर आई बड़ी प्रतिक्रिया
सनराइजर्स हैदराबाद को केन विलियमसन की वापसी का इंतजार है
पिछले आईपीएल सीजन केन विलियमसन ने कई मुकाबलों में सनराइजर्स हैदराबाद को अपने दम पर जीत दिलाई थी। इस सीजन उनकी कमी साफतौर पर ऑरैंज ऑर्मी को खल रही है। केन विलियमसन के बिना सनराइजर्स को दो लगातार मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा है। इन दोनों ही मैचों में वो अपनी बल्लेबाजी की वजह से हारे हैं।
लक्ष्य का पीछा करते हुए हैदराबाद की टीम को शिकस्त झेलनी पड़ी। कोई भी बल्लेबाज आखिर तक टिककर मैच खत्म नहीं कर पाया। ऐसे में सनराइजर्स की टीम चाहेगी कि जल्द से जल्द केन विलियमसन फिट हों और मैच के लिए उपलब्ध रहें।
ये भी पढ़ें: क्रिस मॉरिस ने पंजाब किंग्स के खिलाफ संजू सैमसन के सिंगल नहीं लेने को लेकर दिया बड़ा बयान