वर्ल्ड कप 2019: केन विलियमसन ने पहले सेमीफाइनल मैच के बाद एमएस धोनी को लेकर दिया बड़ा बयान

केन विलियमसन
केन विलियमसन

विश्व कप 2019 में भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेले गए पहले सेमीफाइनल मुकाबले में भारतीय टीम को हार का सामना करना पड़ा। हालांकि एक समय पर जब एमएस धोनी क्रीज पर खड़े थे, तो लग रहा था कि शायद भारत मैच जीत जाएगा लेकिन न्यूजीलैंड के खिलाड़ी मार्टिन गप्टिल के शानदार थ्रो ने उन्हें रनआउट कर दिया। इसके साथ ही भारत की मैच जीतने की उम्मीद भी टूट गई।

वहीं मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन से एमएस धोनी के अनुभव और आलोचनाओं को लेकर सवाल पूछा गया, तो इस विलियमसन ने धोनी की तारीफ करते हुए बड़ा बयान दिया। उन्होंने कहा कि मैदान पर खेल को समझने की उनकी क्षमता बेहद लाजवाब है। वहीं विलियमसन से धोनी को उनकी प्लेइंग इलेवन में शामिल करने को लेकर भी सवाल पूछा गया।

यह भी पढ़ें : वर्ल्ड कप 2019: एमएस धोनी के संन्यास को लेकर विराट कोहली ने दिया बड़ा बयान

विलियमसन ने इस सवाल का जवाब देते हुए कहा कि वह न्यूजीलैंड के लिए खेलने योग्य नहीं हैं हालांकि उनके इस जवाब को वहां बैठे लोगों ने मजाक में लिया। वहीं विलियमसन ने यह भी कहा कि वह एक विश्व स्तरीय खिलाड़ी हैं। उन्होंने यह भी कहा कि इस अभियान के दौरान उनका अनुभव टीम के लिए कल भी और आज भी बेहद महत्वपूर्ण रहा। उन्होंने रविंद्र जडेजा के साथ मिलकर जो साझेदारी की, वहा काफी बहुमूल्य थी। उन्होंने जिस तरह का प्रदर्शन किया, वह यह साबित करता है कि वह एक विश्व स्तरीय खिलाड़ी हैं।

विलियमसन ने इसके बाद यह भी कहा कि यह दो दिन तक चला एक बेहतरीन सेमीफाइनल मैच था और मैं इसके बाद बेहद खुश हूं। उन्होंने कहा कि हम बेहतरीन गेंदबाजी कर भारत पर लगातार दबाव बनाना चाहते थे और साथ ही शुरुआत में कुछ विकेट भी चाहते थे। क्योंकि हमें लंबे समय तक खेल में बने रहने की जरूरत थी। हालांकि जिस तरह से जडेजा और एमएस धोनी ने खेल दिखाया, उससे भारत की जीतने की संभावना बढ़ गई थी लेकिन हमारे फील्डर भी बेहतरीन थे।

Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज स्पोर्टसकीड़ा पर पाएं।

Quick Links

Edited by मयंक मेहता