Kane Williamson Could Miss First Test vs India : भारत और न्यूजीलैंड के बीच 16 अक्टूबर से तीन मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जाएगी। दोनों टीमों के बीच लंबे समय के बाद सीरीज होगी। पहला टेस्ट मुकाबला 16 अक्टूबर को बेंगलुरू के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाएगा। इस सीरीज से पहले न्यूजीलैंड टीम के लिए अच्छी खबर सामने नहीं आ रही है। न्यूजीलैंड के दिग्गज बल्लेबाज केन विलियमसन पहले टेस्ट मैच से बाहर हो गए हैं।
केन विलियमसन ने हाल ही में श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट सीरीज में हिस्सा लिया था। उन्हें दूसरे टेस्ट मैच के दौरान ग्रोइन इंजरी की शिकायत हुई थी। इसी वजह से वो रिहैबिलिटेशन प्रक्रिया से गुजरेंगे। ऐसे में केन विलियमसन का पहले टेस्ट मैच में खेलना मुश्किल है। न्यूजीलैंड क्रिकेट ने एक मीडिया रिलीज जारी करके इसकी जानकारी दी।
केन विलियमसन को लेकर रिस्क नहीं लेना है - सेलेक्टर
वहीं न्यूजीलैंड के सेलेक्टर सैम वेल्स ने उम्मीद जताई है कि केन विलियमसन रिहैबिलिटेशन के बाद सीरीज में आगे खेलने के लिए उपलब्ध रहेंगे। उन्होंने अपने बयान में कहा,
हमें जो सलाह मिली है कि केन विलियमसन के लिए यही सही रहेगा कि वो रेस्ट करें और रिहैबिलेट करें। उन्हें अभी खेलकर अपनी इंजरी को और नहीं बढ़ाना है। हमें उम्मीद है कि अगर रिहैबिलिटेशन प्लान के मुताबिक गया तो केन विलियमसन बाद के मैचों के लिए उपलब्ध रहेंगे। निश्चित तौर पर ये हमारे लिए काफी निराशाजनक है कि केन विलियमसन शुरूआती मैच के लिए उपलब्ध नहीं रहेंगे। लेकिन इससे किसी दूसरे खिलाड़ी को इस अहम सीरीज में मौका मिलेगा।
केन विलियमसन की अनुपस्थिति में मार्क चैपमैन कवर के तौर पर टीम को ज्वॉइन करेंगे। उन्होंने अभी तक एक भी टेस्ट मैच नहीं खेला है। हालांकि फर्स्ट क्लास में उनका औसत शानदार रहा है। उन्होंने 41.9 की औसत से रन प्रथम श्रेणी क्रिकेट में बनाए हैं। इंडिया ए के खिलाफ उन्होंने 2020 में शतक लगाया था। ऐसे में देखने वाली बात होगी कि उन्हें भारत के खिलाफ बेंगलुरू टेस्ट मैच की प्लेइंग इलेवन में जगह मिलती है या नहीं।
आपको बता दें कि माइकल ब्रैसवेल केवल पहले मैच के लिए टीम के साथ जाएंगे। इसके बाद अपने दूसरे बच्चे के जन्म की वजह से वो वापस लौट आएंगे। बाकी सीरीज के लिए इश सोढ़ी उन्हें रिप्लेस करेंगे।