Kane Williamson ruled out of Pune test: न्यूजीलैंड ने भारत दौरे की धमाकेदार शुरुआत की और बेंगलुरु में खेले गए पहले मैच में 8 विकेट से जीत हासिल कर तीन मैचों की टेस्ट सीरीज में 1-0 की बढ़त ले रखी है। अब दोनों टीम के बीच 24 अक्टूबर से पुणे में दूसरा मैच खेला जाना है। उम्मीद लगाई जा रही थी कि इस मैच के लिए न्यूजीलैंड टीम में केन विलियमसन की भी वापसी होगी लेकिन अब एक बड़ा झटका लगा है। न्यूजीलैंड क्रिकेट ने इस बात की पुष्टि कर दी है कि विलियमसन अभी तक पूरी तरह से फिट नहीं हुए हैं और इसी वजह से वह दूसरे टेस्ट का भी हिस्सा नहीं होंगे। धाकड़ बल्लेबाज अभी भी न्यूजीलैंड में ही है और अपने रिहैब को पूरा कर रहा है।
न्यूजीलैंड टीम के लिए टेस्ट में केन विलियमसन बेहद अहम खिलाड़ी हैं, जो बल्लेबाजी में अहम भूमिका निभाते हैं। भारतीय परिस्थितयों में खेलने का अनुभव भी विलियमसन के पास है और ऐसे में उनकी मौजूदगी कीवी टीम को मजबूती प्रदान करती लेकिन अब वह दूसरे टेस्ट मैच से भी बाहर हो गए हैं, जो टीम के लिए एक बड़ा झटका कहा जा सकता है।
पुणे टेस्ट का हिस्सा नहीं होंगे केन विलियमसन
इससे पहले न्यूजीलैंड ने जब भारत दौरे के लिए स्क्वाड घोषित किया था तब बताया था कि ग्रोइन स्ट्रेन के कारण विलियमसन देरी से जाएंगे और फिर वह बेंगलुरु टेस्ट से बाहर हो गए थे। वहीं अब वह पुणे में भी नजर नहीं आएंगे। अनुभवी बल्लेबाज अभी भी अपनी इंजरी से उबर रहा है। विलियमसन को यह चोट श्रीलंका दौरे पर लगी थी, जहां न्यूजीलैंड को दो मैचों की टेस्ट सीरीज में क्लीन स्वीप का सामना करना पड़ा था।
न्यूजीलैंड के हेड कोच गैरी स्टीड ने बताया कि केन विलियमसन अभी टेस्ट क्रिकेट में वापसी के लिए पूरी तरह फिट नहीं हैं। उन्होंने कहा,
"हम केन पर नजर रख रहे हैं और वह सही दिशा में बढ़ रहे हैं, लेकिन अभी तक 100% फिट नहीं हैं, हमें उम्मीद है कि आने वाले दिनों में और सुधार देखने को मिलेगा और वह तीसरे टेस्ट के लिए उपलब्ध रहेंगे। हम उन्हें खुद को तैयार करने के लिए जितना संभव हो उतना समय देंगे, लेकिन निश्चित रूप से जल्दबाजी ना करते हुए सतर्कता जारी रखेंगे।"