इंग्लैंड (England Cricket team) ने लीड्स में खेले गए तीसरे व अंतिम टेस्ट में 296 रन का लक्ष्य तीन विकेट खोकर हासिल किया और सात विकेट से जीत दर्ज करते हुए तीन मैचों की सीरीज में न्यूजीलैंड (New Zealand Cricket team) का 3-0 से क्लीन स्वीप किया।
पिछले साल विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का खिताब जीतने वाली न्यूजीलैंड ने तीसरे टेस्ट में पहले बल्लेबाजी की और उसकी पहली पारी 329 रन पर ऑलआउट हुई थी। इसके जवाब में इंग्लैंड ने पहली पारी में 360 रन बनाए थे। मेजबान टीम ने पहली पारी के आधार पर 31 रन की बढ़त हासिल की थी। फिर कीवी टीम की दूसरी पारी 326 रन पर ऑलआउट हुई और इंग्लैंड को 296 रन का लक्ष्य मिला। थ्री लायंस ने टेस्ट के आखिरी दिन तीन विकेट खोकर लक्ष्य हासिल किया।
इंग्लैंड के हाथों क्लीन स्वीप झेलने के बाद न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। विलियमसन ने कहा, 'यह शानदार सीरीज रही। तीनों टेस्ट में हमारे पास मौका आया, लेकिन इंग्लैंड को श्रेय देना होगा। तीसरे टेस्ट में हमारी स्थिति ज्यादा बेहतर थी। हमारे लिए, दोबारा एकजुट होने का मामला है।'
विलियमसन ने इंग्लैंड टीम की नई सोच की तारीफ की। कीवी कप्तान ने कहा, 'इंग्लैंड की सोच में नयापन है और उन्होंने टेस्ट अच्छे अंतर से जीते, जबकि इस तरह के मैचों में परिणाम निकलने में समय लग जाता है। हम संतुलन पर ध्यान देने गए और पिच को लेकर भी हमारे मन में सवाल था कि ये किस तरह बर्ताव करेगी। आज भी गेंद अच्छी तरह स्विंग हो रही थी।'
केन विलियमसन ने आगे कहा, 'हार निराशाजनक रही। हमने ज्यादा मौके बनाने की उम्मीद की थी, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। हमारे टॉप चार बल्लेबाज ज्यादा योगदान देते तो बेहतर होता। मेरे ख्याल से हर कोई टीम के लिए ज्यादा से ज्यादा योगदान देना चाहता है। मैं इस टीम को बहुत पसंद करता हूं और इनका लीडर बनकर अच्छा महसूस होता है।'