3 Batters Who Completes Fastest 7000 Runs in ODIs : न्यूजीलैंड की टीम इन दिनों पाकिस्तान में ट्राई सीरीज खेलने में व्यस्त है। सीरीज के पहले दोनों मैचों में न्यूजीलैंड की ओर से दमदार प्रदर्शन देखने को मिला है। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ हुए दूसरे वनडे में न्यूजीलैंड के पूर्व कप्तान केन विलियमसन ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए नाबाद 133 रन बनाए। इस पारी के दौरान केन विलियमसन ने एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज कर लिया।
दरअसल, विलियमसन अब वनडे फॉर्मेट में सबसे तेज 7000 रन बनाने वाले दूसरे खिलाड़ी बन गए हैं। इससे पहले ये रिकॉर्ड विराट कोहली के नाम दर्ज था। इस आर्टिकल में हम उन 3 बल्लेबाजों के बारे में आपको बताएंगे, जिन्होंने वनडे में सबसे तेज 7000 रन बनाए हैं।
3. विराट कोहली
भारतीय टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली के नाम तीनों फॉर्मेट में एक से बढ़कर एक रिकॉर्ड दर्ज हैं। यही वजह है कि कोहली मौजूदा समय में कई युवा खिलाड़ियों के लिए प्रेरणा का स्त्रोत बन चुके हैं। किंग कोहली ने वनडे में 7000 रन पूरे करने के लिए 161 पारियां ली थी। दाएं हाथ के दिग्गज कोहली वनडे फॉर्मेट में सब ज्यादा रन बनाने के मामले में तीसरे नंबर पर काबिज हैं। उन्होंने अब तक खेले 296 मैचों में 57.96 की औसत से 13911 रन बनाए हैं, जिसमें 50 शतक और 72 अर्धशतक शामिल हैं।
2. केन विलियमसन
केन विलियमसन ने वनडे में 7000 रन के आंकड़े को पार करने के लिए 159 पारियां ली हैं। 2010 में वनडे डेब्यू करने वाले विलियमसन अब तक 167 मुकाबले खेल चुके हैं। इस दौरान उन्होंने 49.65 की औसत से 7001 रन बनाए हैं। विलियमसन के बल्ले से 14 शतक और 46 अर्धशतक निकल चुके हैं।
1. हाशिम अमला
दक्षिण अफ्रीका के पूर्व खतरनाक बल्लेबाज हाशिम अमला वनडे में सबसे तेज 7000 रन पूरे करने के मामले में टॉप पर काबिज हैं। अमला ने इस उपलब्धि को अपनी 150वीं पारी में हासिल कर लिया था। दक्षिण अफ्रीका के सबसे सफल खिलाड़ियों में से एक अमला ने अपने वनडे करियर में 27 शतक और 39 अर्धशतकों की मदद से 8113 रन बनाए। इस दौरान उनका औसत 49 से ऊपर का रहा।