मैदान पर जश्न मनाना पड़ा भारी, कर्नाटक के खिलाड़ी की हार्ट अटैक से हुई मौत

(Photo Courtesy: Manuja Twitter)
(Photo Courtesy: Manuja Twitter)

क्रिकेट जगत में पिछले कुछ समय से खिलाड़ियों की हार्ट अटैक की घटनाएं काफी बढ़ी हैं। हाल ही में इसी तरह की घटना बैंग्लोर से सामने आई है। जहां कर्नाटक के एक खिलाड़ी की जान मैदान पर ही हार्ट अटैक की वजह से चली गई है। दरअसल, बैंग्लोर में आयोजित एजिस साउथ जोन टूर्नामेंट में कर्नाटक के क्रिकेटर के होयसला वाइसी का हार्ट अटैक की वजह से निधन हो गया है। इस खिलाड़ी के निधन की जानकारी सामने आने के बाद क्रिकेट जगत में हर कोई सदमे में है।

यह घटना गुरुवार को बैंग्लोर के आएएसआई ग्राउंड पर घटी। मैच के बाद तमिलनाडु के खिलाफ जीत का जश्न मनाते वक्त होयसला के सीने में दर्द उठा। इस दर्द के बाद, वह मैदान पर गिर कर बेहोश हो गए। होयसला के बेहोश होने के बाद उन्हें तुरंत बॉरिंग अस्पताल में ले जाया गया लेकिन दिल के दौरे की वजह से इस क्रिकेटर की जान रास्ते में ही चली गई। होयसला के निधन की जानकारी सामने आने के बाद मैच में हिस्सा लेने वाले सभी खिलाड़ी सदमे में हैं।

कई खिलाड़ियों, फैंस और अधिकारियों ने इस प्रतिभाशाली क्रिकेटर के निधन पर शोक व्यक्त किया है। इस 34 वर्षीय दिवंगत क्रिकेटर के निधन पर कर्नाटक सरकार के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री दिनेश गुंडू ने सोशल मीडिया पर शोक व्यक्त करते हुए कहा, ‘एजिस साउथ जोन टूर्नामेंट के दौरान कर्नाटक के उभरते हुए क्रिकेटर तेज गेंदबाज होयसला के अचानक निधन के बारे में जानकर दुख हुआ। दुख की इस घड़ी में मेरी हार्दिक संवेदनाएं उनके परिवार और दोस्तों के साथ हैं। हार्ट अटैक से युवाओं की मौत की हाल की घटनाएं स्वास्थ्य जागरूकता के महत्व और हृदय स्वास्थ्य के बारे में सतर्क रहने की जरूरत को रेखांकित करती हैं।’ बता दें कि होयसला कर्नाटक के लिए अंडर-25 और कर्नाटक प्रीमियर लीग में भी खेल चुके हैं।

App download animated image Get the free App now