Karun Nair will be benched says Michael Vaughan: इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन का मानना है कि टीम इंडिया अपने बल्लेबाज़ करुण नायर को बेंच कर सकती है अगर उन्हें लॉर्ड्स में चल रहे तीसरे टेस्ट में हार का सामना करना पड़ा। 8 साल के लंबे अंतराल के बाद टीम इंडिया में वापसी करने वाले करुण नायर अबतक अपने बल्ले से नाकाम रहे हैं। उन्होंने तीसरे टेस्ट की पहली पारी में 40 और दूसरी पारी में केवल 14 रन बनाए।
नंबर 6 से नंबर 3 पर बल्लेबाजी
बता दें कि हेडिंग्ले में खेले गए पहले टेस्ट मैच में नायर ने छठे नंबर पर बल्लेबाजी की थी। बर्मिंघम में खेले गए दूसरे टेस्ट में नायर तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे थे। पर यहां भी वे बल्ले से कमाल नहीं दिखा पाए। लॉर्ड्स में नायर ने कुछ कमाल के शॉट्स खेले पर ग़लत समय पर विकेट गंवा दिया। उन्हें तेज़ गेंदबाज़ ब्रायडन कार्स ने आउट किया। इस सीरीज़ में पहले भी कार्स ने नायर को काफी परेशान किया था। और फिर लॉर्ड्स में उन्हें जोफ्रा आर्चर का सामना करना पड़ा।
लॉर्ड्स में भी नहीं चला बल्ला
लॉर्ड्स की चौथी पारी में जब भारत को 193 का टार्गेट मिला था, नायर दूसरे ओवर में ही बैटिंग पर आ गए। यशस्वी जायसवाल बिना खाता खोले वापस लौटे थे। करुण ने राहुल के साथ मिलकर पारी संभालने की कोशिश की। लेकिन 13वें ओवर में उन्होंने आश्चर्यजनक रूप से एक गेंद पर बल्ला उठा लिया।
ब्रायडन कार्स की इस गेंद को करुण ने खेलने की कोशिश ही नहीं की। LBW की अपील हुई, अंपायर ने तुरंत उंगली उठा दी। करुण ने शॉट खेला ही नहीं था, इसलिए इम्पैक्ट का सवाल ही नहीं उठा। उन्हें आउट दे दिया गया। करुण ने 33 गेंदों पर 14 रन की पारी खेली।
माइकल व़ॉन का मानना है कि अगर भारत लॉर्ड्स टेस्ट जीत जाता है, तो करुण को एक और मौका मिलेगा। वॉन ने कहा,
‘अगर भारत जीत जाता है, तो मेरे हिसाब से नायर बच जाएंगे। अगर भारत हारा, तो उनका वक्त पूरा हुआ। ये ऐसे ही चलता है। अगर इंग्लैंड हारेगा तो इंग्लैंड के दो या तीन प्लेयर्स पर खूब सवाल उठेंगे। करुण नायर के लिए अब अच्छा यही होगा कि ऋषभ पंत, केएल राहुल और जडेजा ख़ुद पर काबू रखें और भारत को जीत दिला दें। अगर वो हार गए तो इनके बारे में ज्यादा बात होगी।’