नासिर हुसैन ने लगाया इन भारतीय प्लेयर्स पर दांव; कहा- लॉर्ड्स टेस्ट जीतने के लिए इंग्लैंड को ये जोड़ी तोड़नी होगी

Neeraj
England v India - 1st Rothesay Test Match: Day Four - Source: Getty
England v India - 1st Rothesay Test Match: Day Four - Source: Getty

Nasser Hussain put his faith on Rishabh Pant & KL Rahul: लॉर्ड्स टेस्ट जीतने के लिए भारत को आखिरी दिन 135 रन बनाने हैं। टीम के पास छह विकेट अभी भी हैं, लेकिन इन बचे हुए विकेट्स में से सबसे ख़तरनाक कौन होगा? इंग्लैंड के पूर्व कप्तान नासिर हुसैन की मानें तो उनका दांव ऋषभ पंत और केएल राहुल पर है। इंग्लैंड ने भारत को जीत के लिए चौथी पारी में 193 रन बनाने का लक्ष्य दिया था। चौथे दिन का खेल खत्म होने तक भारत ने चार विकेट खोकर 58 रन बना लिए थे।

Ad

राहुल और पंत कर सकते हैं परेशान

केएल राहुल 33 रन बनाकर नाबाद लौटे। जबकि ऋषभ पंत का आना अभी बाक़ी है। चौथे दिन का खेल खत्म होने के बाद स्काई स्पोर्ट्स से बात करते हुए नासिर ने कहा,

‘वह पहले भी ऐसा कर चुके हैं। ऑस्ट्रेलिया में। वह कभी भी चेज़ में फेल नहीं होते हैं। ऋषभ पंत पर प्रेशर का असर नहीं पड़ता है। वह प्रेशर में और बेहतर करते हैं। उम्मीद कर रहे हैं कि पांचवें दिन के खेल की शुरुआत राहुल और पंत के क्रीज़ पर होने से होगी। मिस्टर कूल केएल राहुल, शांत और नपे-तुले।
ये इस सीरीज़ और इस मैदान पर बड़े आराम से स्कोर कर रहे हैं। दूसरी ओर मिस्टर बवाल ऋषभ पंत, इनका बवाल भी ऐसा होता है कि इन्हें एकदम सटीक पता होता है कि वह क्या कर रहे हैं। वह प्रेशर को बहुत अच्छे से हैंडल करते हैं। ये ऐसी साझेदारी होगी जिसे आप तोड़ना चाहेंगे।’
Ad

लॉर्ड्स टेस्ट में अभी तक भारतीय टीम ने बेहतरीन प्रदर्शन किया है। पहली पारी में इंग्लैंड के बराबर स्कोर बनाया। केएल राहुल ने शतक, जबकि ऋषभ पंत और रवींद्र जडेजा ने पचासे जड़े। इसके बाद दूसरी पारी में गेंदबाजों ने लॉर्ड्स की अनियमित उछाल का जमकर फायदा उठाया। इंग्लैंड को 192 रन पर समेट दिया। वाशिंगटन सुंदर ने सबसे ज्यादा चार विकेट निकाले।

लॉर्ड्स में रोमांच जारी

लॉर्ड्स के मैदान पर कोई भी भारतीय स्पिनर आज तक इससे बेहतर प्रदर्शन नहीं कर पाया है। लेकिन 193 रन का पीछा करने उतरी टीम इंडिया के लिए दिन का अंत बहुत अच्छा नहीं रहा। इन्होंने ओपनर यशस्वी जायसवाल, करुण नायर, कप्तान शुभमन गिल और नाइटवॉचमैन आकाश दीप के विकेट सस्ते में गंवा दिए।

Quick Links

Edited by Neeraj
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications